जनवरी से नैक का नया सिस्टम, एक्रिडिएशन के लिए संस्थान उसी माह से दे सकेंगे आवेदन
बिलासपुर/ नेशनल असेसमेंट एंड एक्रिडिएशन काउंसिल (नैक) 30 जून तक नई प्रणाली की गाइडलाइन जारी कर देगी। जनवरी 2025 से यह लागू होगी। 1 जनवरी से यूनिवर्सिटी और कॉलेज नई प्रणाली से ग्रेड के लिए आवेदन कर सकेंगे। ऐसे कॉलेज या यूनिवर्सिटी जिन्होंने आज तक कभी नैक से कोई ग्रेड नहीं ली और वे पुरानी प्रणाली से ही ग्रेड लेना चाहते हैं, वे 30 जून तक आवेदन कर सकेंगे।
नए ग्रेडिंग सिस्टम से जुड़ने वाले संस्थान अभी आवेदन नहीं कर पाएंगे। हालांकि जो संस्थान नैक के समक्ष आईआईक्यूए या एसएसआर (सेल्फ स्टडी रिपोर्ट) जमा कर चुके हैं या 30 जून तक कर देंगे, उन्हें नई या पुरानी व्यवस्था में से एक चुनने का अवसर 31 अगस्त तक मिलेगा। दरअसल, नैक कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को ग्रेडिंग प्रदान करने की पुरानी व्यवस्था खत्म कर चुका है। अब सिर्फ एक्रिडिएटेड और नॉन एक्रिडिएटेड व्यवस्था ही लागू रहेगी।