Breaking Newsछत्तीसगढ़मध्यप्रदेश
कुएं की जहरीली गैस से 5 की मौत, सफाई कर्मचारी को बचाने में हुआ दर्दनाक हादसा
मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के छैगांव माखन थाना क्षेत्र के कोंडावत गांव में आज गणगौर पर्व के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया जिसमे आठ लोगों की मौत की आशंका है। यहां गणगौर विसर्जन के पूर्व एक पुराने कुएं की सफाई करने उतरे आठ लोग दलदल में फंस गए, जो बाहर नहीं आ सके। शाम तक पांच शव निकाले जा चुके हैं। घटना इन्दौर-इच्छापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई है।
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि शाम सात बजे तक कुंए से पांच शव निकाले जा चुके है और अभी भी तीन के और मिलने की आशंका है। आज गणगौर पर्व का उत्साह मातम में बदल गया, जब यहां विसर्जन के लिए एक कुंए की सफाई के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया।