छत्तीसगढ़
रायपुर-बस्तर संभाग में आज बारिश के आसार: शुरू होगी प्री-मानसून की बौछार; सरगुजा संभाग में चलेगी हीटवेव
रायपुर/ रायपुर में आज सुबह से बादल छाए हैं और हवाएं चल रही हैं। पिछले 2 दिन के मुकाबले आज मौसम थोड़ा ठंडा रहेगा। वहीं बस्तर और रायपुर में शाम-रात में तेज अंधड़ चलने और गरज- चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। 17 जून से बारिश की गतिविधियां बढ़ेगी। इससे तापमान में कमी आएगी।
मौसम विज्ञानी के अनुसार, सरगुजा संभाग के जिलों में एक-दो पॉकेट में हीटवेव चलने की संभावना है। शनिवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री कोरबा में रिकॉर्ड किया गया वहीं सबसे कम 23.5 डिग्री तापमान नारायणपुर में रहा।