राजपूत करणी सेना लोरमी द्वारा उपमुख्यमंत्री साव को ज्ञापन सौपा गया
Suraj MakkadJanuary 11, 2024
0 126 1 minute read
रायपुर. प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय आलोक सिंह परिहार जी के कुशल मार्गदर्शन में आज श्री राजपूत करणी सेना लोरमी की टीम द्वारा छ ग के उप मुख्यमंत्री मान. अरुण साव जी से मिलकर निम्न मांगो को प्रमुखता से रखा गया ,,,,
अयोध्या में श्रीराम प्रतिमा स्थापना पर्व पर दिनाँक 22 जनवरी को राजकीय अवकाश घोषित किए जाने की मांग
2 केंद्र सरकार की तरह राज्य सरकार द्वारा छ ग में भी आर्थिक रूप से कमजोर गरीब सामान्य वर्ग हेतु 10% ews आरक्षण तत्काल लागु करने की मांग किया गया ताकि राज्य सरकार के सरकारी नौकरियों में भी 10%आरक्षण का लाभ सामान्य वर्ग के लोगो को मिल सके
3 श्री महाराणा प्रताप जी जीवनी को छ ग के पाठ्य पुस्तकों में शामिल करने एवं महाराणा प्रताप जयंती को राजकीय अवकाश घोषित किए जाने की मांग
4 लोरमी के सुदूर वनांचल क्षेत्र खुड़िया में महाविद्यालय खोले जाने की मांग रखी गई
आदरणीय साव जी द्वारा बड़ी गंभीरता से विषयो को समझा गया इस अवसर पर श्री राजपूत करणी सेना लोरमी के संरक्षक श्री कपिल सिँह(अध्यक्ष राजपूत समाज लोरमी), तितरा सिँह, रामनिवास सिंह फ़ौजी, अध्यक्ष बीरु सिँह, उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिँह, सालिक सिँह, जीतेन्द्र सिँह, नरेंद्र सिँह ठेकेदार, ईस्वर सिंह, विमल सिंह, हीरा सिंह, रामसेवक सिंह, विक्रम सिंह ठाकुर, घंशु सिंह, नरोत्तम सिंह, हेतराम सिंह, सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहें,,,,,