Breaking Newsछत्तीसगढ़
कलेक्टर ने बालगृह का किया औचक निरीक्षण…बच्चों से बातचीत कर व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं का लिया जायजा

मुंगेली 14 फरवरी 2024// कलेक्टर राहुल देव ने महाकौशल विकास समिति द्वारा संचालित बालगृह का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पेयजल, भोजन, स्वास्थ्य सुविधा, साफ-सफाई आदि की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बालगृह में निवासरत बालकों से भी बातचीत कर उपलब्ध व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने बालगृह में कार्यरत कर्मचारियों की जानकारी ली और शासन द्वारा निर्धारित मीनू के अनुसार गुणवतायुक्त पौष्टिक भोजन बच्चों को प्रदान करने निर्देशित किया। उन्होंने बालकों के लिए अतिरिक्त कम्प्यूटर, कोचिंग के लिए अतिरिक्त शिक्षक और वाहन की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम मुंगेली श्री प्रवीण तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुरेश कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


