Breaking Newsछत्तीसगढ़

एनटीपीसी सीपत में एनडीआरएफ द्वारा औद्योगिक आपदा / गैस रिसाव से बचाव हेतु मॉकड्रिल का आयोजन

जिला प्रशासन (राहत शाखा) के दिशानिर्देश पर एनटीपीसी सीपत में एनडीआरएफ तृतीय वाहिनी मुंडली कटक ओडिसा द्वारा जिला स्तरीय संयुक्त माकड्रिल अभ्यास का आयोजन दिनांक 14 फरवरी 2024 को किया गया। इसके पूर्व दिनांक 13 फरवरी 2024 को एनटीपीसी सीपत परियोजना प्रमुख सभाकक्ष में मॉकड्रिल के पूर्व योजना बनाने हेतु टेबल टाप बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में रासायनिक आपदा से बचाव हेतु मॉकड्रिल को चयनित कर एनटीपीसी सीपत में मॉकड्रिल हेतु निर्धारित स्थल को चिन्हांकित किया गया। इस संयुक्त अभ्यास का मुख्य उद्देश्य औद्योगिक आपदा की दशा में योजनाओं की प्रभावशीलता व उचित तैयारी की जांच कर, आपदा प्रबंधन प्रणाली एवं परस्पर सहयोग को सुदृढ़ किया जाए।
दिनांक 14 फरवरी 2024 को सीबीआरएन इमरजेंसी, मॉकड्रिल का आयोजन एनटीपीसी सीपत में किया गया। जिसमें क्लोरिन गैस रिसाव से बचाव राहत कार्य का जीवंत प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के अंत में महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), एनटीपीसी सीपत  अनिल शंकर शरण, डीआईजी (एसडीआरएफ) एस के ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर बिलासपुर  शिव कुमार कंवर एवं डिप्टी कमांडेंट (एनडीआरएफ़)  पवन जोशी, सहायक संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, बिलासपुर विजय सिंह पोटाई द्वारा इस मॉकड्रिल में भाग लेने वाली सभी बचाव एजेंसियों की प्रशंसा करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर एनटीपीसी सीपत एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी,  मुनिराज मीणा डिप्टी कमांडेंट (सीआईएसएफ) एवं मोहन लाल डिप्टी कमांडेंट (सीआईएसएफ-अग्निशमन शाखा) एनटीपीसी सीपत इकाई, सुरक्षा विभाग एनटीपीसी सीपत के अधिकारीगण तथा एनटीपीसी सीपत के कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।

Shreyansh baid

Editor in Chief

Shreyansh baid

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button