शासकीय प्राथमिक शाला मदनपुर में मनाया गया बसंत पंचमी-
मदनपुर : शासकीय प्राथमिक शाला मदनपुर में बसंत पंचमी उत्सव के अवसर पर शिक्षक, पालकों एवं समिति के सदस्यों की उपस्थिति में सरस्वती पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया । सरस्वती पूजन के अवसर पर पालकों की उपस्थिति उत्साहवर्धक रही । इस अवसर पर सभी माताओं का आगमन पीले वस्त्र में हुआ । मां सरस्वती की पूजा करने के लिए पालक माताएं पूजा के सामाग्री के साथ विद्यालय पहुंची थी । इस अवसर पर मां सरस्वती का पूजन, अर्चन एवं संगीतमय आरती संपन्न हुआ । मां सरस्वती के पूजन के पश्चात मातृ-पितृ दिवस को गरिमामय ढंग से मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी माता-पिता का पूजन उनके बच्चों के द्वारा किया गया । विद्यालय के प्रांगण में बच्चों के द्वारा अपने पालकों की पूजा वास्तव में संस्कार का रोपण है । इसी उम्र के बच्चों को अपने से बड़ों के सम्मान का संस्कार सिखाया जाता है । बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुत किया गया। बच्चों के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम को देखकर पालक हर्षित थे । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान पाठक देवेंद्र परिहार ने कहा- हमारे विद्यालय को पालकों एवं ग्रामवासियों का सदैव सहयोग मिलता रहा है । प्रत्येक छोटे-बड़े कार्यक्रमों में पालकों की अच्छी सहभागिता हमेशा रहती है । कल 15 फरवरी को शासकीय प्राथमिक शाला मदनपुर में भव्य वार्षिक उत्सव कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिक, एस एम सी सदस्य एवं पालक उपस्थित रहेंगे । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय के प्रधान पाठक देवेंद्र परिहार सहित ज्ञानेश्वरी परिहार, दामिनी परिहार, विक्रम सिंह, निलेश्वरी साहू, उमा नेताम, नरेश साहू आदि सक्रियता से लगे हुए थे ।