Breaking Newsछत्तीसगढ़

CG के 9 IPS अफसर हुए पदोन्नत, DPC की बैठक में फाइनल हुई सूची…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में IAS के बाद अब IPS अफसरों की पदोन्नति पर मुहर लग गई है। DPC ने 9 अधिकारियों की पदोन्नति पर अपनी सहमति दे दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक आज महानदी भवन में मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में हुई विभागीय प्रमोशन कमेटी (DPC) की बैठक हुई जिसमें 9 IPS अफसरों की पदोन्नति का प्रस्ताव पेश किया गया। विचार-विमर्श के बाद सभी की पदोन्नति पर मुहर लगा दी गई।

ये अफसर हुए पदोन्नत

पदोन्नत हुए अफसरों में 2006 बैच के मयंक श्रीवास्तव, आरएन दास और बीएस ध्रुव डीआईजी से आईजी, 2010 बैच के अभिषेक मीणा, सदानंद और गिरिजाशंकर जायसवाल डीआईजी तथा 2011 बैच के संतोष सिंह और इंदिरा कल्याण ऐलेसेला को सलेक्शन ग्रेड शामिल हैं। सलेक्शन ग्रेड मिलने के बाद संतोष सिंह और ऐलेसेला का पदनाम बदलकर एसएसपी हो जाएगा।

जनसम्पर्क आयुक्त हैं मयंक श्रीवास्तव

पदोन्नत अधिकारियों में शामिल मयंक श्रीवास्तव इस समय प्रतिनियुक्ति पर जनसंपर्क आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वहीं, आरएन दास SIB और बीएस ध्रुव डीआईजी सीएएफ बस्‍तर के पद पर हैं। अभिषेक मीणा पीएचक्‍यू में हैं। सदानंद रायगढ़ के एसएसपी हैं तो संतोष सिंह बिलासपुर और इंदिरा कल्याण ऐलेसेला सूरजपुर के एसपी हैं।

Shreyansh baid

Editor in Chief

Shreyansh baid

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button