Breaking Newsछत्तीसगढ़
आवास एवं पर्यावरण और जल संसाधन विभाग के अधिकारी हुए पदोन्नत, आदेश जारी

कलदियुस तिर्की उप सचिव से बने संयुक्त सचिव

रायपुर । सामान्य प्रशासन विभाग महानदी भवन अटल नगर ने आवास एवं पर्यावरण विभाग में उप सचिव कलदियुस तिर्की को संयुक्त सचिव के पद पर पदोन्नत किय़ा है। यह आदेश अवर सचिव ने जारी किया।
जल संसाधन विभाग ने अधीक्षण और मुख्य अभियंताओें को किया गया पदोन्नत

रायपुर । राज्य सरकार ने जल संसाधन विभाग ने अधीक्षण और मुख्य अभियंताओें को पदोन्नत किया है।यह आदेश जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन अटल नगर से जारी की गई है।
