छत्तीसगढ़
नक्सल इलाकों में रेल कनेक्टिविटी बढ़ाएगी छत्तीसगढ़ सरकार: CM साय ने सुरक्षाबल प्रमुखों के सााथ की मीटिंग; सड़क, अस्पताल, स्कूलों पर भी फोकस
रायपुर/ प्रदेश की सरकार, छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद खत्म करने के लिए एक्शन प्लान बना रही है। इसे लेकर शुक्रवार को CM विष्णु देव साय ने एक अहम बैठक (यूनिफाइड कमांड मीटिंग) ली। मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास को लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं। लोग भी विकास की मुख्यधारा से जुड़ना चाहते हैं।
मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि नियद नेल्लानार योजना के जरिए सरकार का फोकस विकास कार्यों पर है। उन क्षेत्रों में रोड कनेक्टिविटी, रेल कनेक्टिविटी, दूरसंचार के क्षेत्र में तेजी से काम हो, किसी भी काम के लिए संसाधन की कमी न हो ये तय किया गया है।