महतारी वंदन योजना: रीता बुन रही बच्चों का भविष्य, अभावों से भरे जीवन में आई खुशियां
बिलासपुर/ महतारी वंदन योजना से जरूरतमंद महिलाओं को आर्थिक संबल मिल रहा है। योजना से लाभान्वित मदनपुर की रीता बाई के लिए ये योजना किसी वरदान से कम नहीं, गरीबी के कुचक्र में उलझी रीता की जिंदगी में शासन की कल्याणकारी योजनाओं ने सार्थक बदलाव लाया है, उन्हें महतारी वंदन योजना से आर्थिक संबल मिलने के साथ ही जल्द ही पक्का आवास भी मिलने जा रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री का आभार जताया है।
बिल्हा विकासखंड के ग्राम मदनपुर की रीता बाई के दुख और अभावों से भरे जीवन में सरकारी योजनाओं से नई रोशनी आई है। रीता ने बताया कि पति टीबी की गंभीर बीमारी से लंबे समय से पीड़ित हैं और कमाने में असमर्थ हैं। वह रोजी मजदूरी कर वह किसी तरह अपने बच्चों का पालन पोषण करती है, इसके साथ ही पति के देखभाल में भी काफी पैसे खर्च हो जाते, इन परिस्थितियों के कारण उसकी आर्थिक स्थिति और कमजोर होती चली गई।
रीता बाई ने खुश होकर बताया कि पिछले 11 महीनों से सरकार से मिल रही मदद ने जीवन को थोड़ा आसान बनाया है, अब उन्हें छोटी छोटी जरूरतों को पूरा करने में मदद मिल रही है, साथ ही इसमें से मिलने वाली राशि का कुछ हिस्सा वो हर माह बचाती भी है, जो उनके बच्चों के भविष्य में काम आएगा। रीता उत्साह से बताती है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में भी उनका नाम आया है और जल्द ही उनके परिवार को पक्का घर मिलने वाला है। रीता कहती हैं कि सरकार की इस योजना से हम जैसी गरीब महिलाओं को बड़ा सहारा मिल रहा है,उन्होंने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि इस योजना से हमें संबल मिल रहा है, और यह राशि हमारे बहुत काम आ रही है।
उल्लेखनीय है कि महतारी वंदन योजना से जरूरतमंद महिलाओं को राज्य सरकार द्वारा 1000 रुपए प्रतिमाह की राशि दी जा रही है इस माह योजना की 11वीं किश्त महिलाओं के खाते में आई है।