छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री निवास में पोला तीजा पर उमड़ी भीड़, प्रवेश रोका गया…

रायपुर: मुख्यमंत्री निवास में आयोजित पोला तीजा उत्सव में महिलाओं की भारी भीड़ को देखते हुए व्यवस्था अनियंत्रित होने लगी है। प्रशासन ने तीन हजार महिलाओं को आमंत्रित किया था। बढ़ती भीड़ को देखते हुए मुख्यमंत्री निवास में प्रवेश रोक दिया गया है। गेट बंद कर दिया गया है।

तीजा, पोरा तिहार के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में पहुंची बहनों के लिए विशेष रूप से छत्तीसगढ़ व्यंजन तैयार करवाए गए हैं। यहां माता, बहनों के करू भात के लिए पारंपरिक भोजन बनवाया गया है।

जिसमें करेला चना, खेकशी, कढ़ाई पनीर, आलू मटर टमाटर ,कढ़ी पकौड़ा, दाल फ्राई, चावल, रोटी, पूड़ी, देहाती बड़ा, आलू चाप, मिर्ची पकौड़ा, चटनी २ प्रकार, गुलाब जामुन, बेसन बर्फी, अचार, पापड़, सलाद की व्यवस्था की गई है।

मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की तरफ से तीजा पोरा त्यौहार मनाने आई महिलाओं को अपने विष्णु भैया से उपहार में मिली लाख की चूड़ियां, यहां आए कारीगर बहनों को उनकी नाप की चूड़ियां तैयार करके दे रहे हैं।

Suraj Makkad

Editor in Chief

Suraj Makkad

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button