छत्तीसगढ़

मनोरमा राइस मिल सील : बिचौलिओं के पास धान बेचने की मिली थी शिकायत

raice

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मनोरमा राईस मिल को सील कर दिया है। राईस मिल से धान बिचौलिओं को बेचने की शिकायत मिल रही थी। वहीं कार्रवाई के दौरान टीम ने राईस मिल से मिनी ट्रक में धान लोड कर निकलते समय रंगे हाथ पकड़ा। ट्रक में लगभग ढेड़ लाख रुपये का धान लोड था।

दरअसल, मुख्यालय से सटे ग्राम चन्दरपुर स्थित मनोरमा राईस मिल पर कार्रवाई की गई है। धान समितियों से धान उठाव कर राईस मिल में संधारण किए गए धान को फिर से समितियों में खपाने की तैयारी कर रहे थे। राजस्व और खाद्य विभाग की संयुक्त कार्रवाई की है।

 डॉ रमन सिंह ने राइस मिल का किया उद्घाटन

वहीं बीते दिनों राजिम  के कौंदकेरा में विस अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने सत्यमेव जयते ट्रेडर्स और राइस मिल का उद्घाटन किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि, इस शुभ अवसर पर यहां शुभारंभ हुए राइस मिल खूब फलेगा- फुलेगा यही हमारी शुभकामना है। पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि, वे भारत के ऐसे प्रधानमंत्री थे, जिन्होने हिन्दुस्तान को जोड़ने का काम किया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरूआत कर 50 हजार करोड़ दिया। पोखरण में परमाणु बम का विस्फोट कर दुनिया को दिखाया। उन्होंने आगे कहा कि,1980 के दशक में जब भारतीय जनता पार्टी बनी तो पूरे देश भर में एक ही नारा लगता था अब की बारी अटल बिहारी। तब कांग्रेस पूछा करती थी कि, कब आएगी आपकी बारी।

पीएम मोदी ने वादों को पूरा किया 

पीएम नरेंद्र मोदी का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि, मोदी जी भी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने है। उन्होने पांच सौ साल के संघर्ष के बाद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराकर देश और दुनिया को बता दिया है जिस सपना को श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने देखा था उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कहा कि वे 15 साल तक लगातार सीएम रहे, पार्टी ने उन्हें जो जवाबदारी दिया था उसे वह बखूबी निभाया। वे सीएम बनने के पहले केंद्र में मंत्री थे। उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा दिलाया और छत्तीसगढ़ में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनाकर भेजा। वे हर जिम्मेदारी को सहर्ष स्वीकार किए।

पुलिया निर्माण के लिए 104 करोड़ रुपये स्वीकृत- विधायक रोहित साहू

विधायक रोहित साहू ने कहा कि, आज मै जहां तक पहुंचा हूं वह डॉ रमन सिंह की देन है। वे मेरे मार्गदर्शक और गुरूदेव है। मेरी ऊंगली पकड़कर सीढ़ी चढ़ाया। पूरा देश उन्हें चाऊर वाला बाबा के नाम से जानते है। इसके पहले कांग्रेस का शासनकाल था उस दौर में डॉ रमन सिंह ने परिवर्तन लाने राजिम के इसी पावन भूमि से शुरूआत किया और आज प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। राजिम क्षेत्र की जनता नेता नही अपना बेटा चुना है। ये बेटा आज एक सेवक के रूप में बहुत ही ईमानदारी के साथ स्वच्छ मन से काम कर रहा है।

Shreyansh baid

Editor in Chief

Shreyansh baid

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button