छत्तीसगढ़
लाइट-मेट्रो MoU…डिप्टी सीएम बोले-यह जनता के साथ भद्दा मजाक: रायपुर मेयर का जवाब- रूस सरकार ने भेजा था इनविटेशन, वापस आकर दिखाऊंगा दस्तावेज
रायपुर/ छत्तीसगढ़ के रायपुर में लाइट मेट्रो MoU पर अब बीजेपी आक्रामक हो गई है। डिप्टी सीएम अरुण साव ने इसे रायपुर की जनता के साथ भद्दा मजाक बताया। जबकि मेयर ढेबर का कहना है कि, रूस सरकार ने उन्हें बुलाया था। वापस आकर MoU के दस्तावेज के साथ सभी चीजें पेश करेंगे। दरअसल, 22 अगस्त को रूस के मॉस्को में आयोजित इंटरनेशल ट्रांसपोर्ट मीट में रायपुर मेयर एजाज ढेबर का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह किसी दस्तावेज में साइन करते दिखे। वहां से उन्होंने वीडियो जारी कर यह भी कहा कि, रशियन टेक्नोलॉजी से रायपुर-दुर्ग के बीच लाइट मेट्रो चलेगी। इसमें रशिया ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर ने भी साइन किया है।