छत्तीसगढ़

शुक्रवार 22 नवम्बर 2024: जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन

मेष– आय के नये स्त्रोत बनेंगे, प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, नौकर चाकरों का सुख सहयोग मिलेगा, महत्वपूर्ण कार्य योजना बनेगी.

वृषभ– नए कार्य के लिये जरूरी धन मिलेगा, पारिवारिक वातावरण शांतिपूर्ण रहेगा, मानसिक प्रसन्नता रहेगी, शारीरिक थकान रहेगी.

मिथुन– विश्वास प्राप्त व्यक्ति आपको भ्रमित कर सकता है, शत्रुओं पर आपका प्रभाव बना रहेगा, धन की प्राप्ति होगी, सन्तोष रहेगा.

कर्क- साझेदारी में कोई बड़ी योजना शुरू कर सकते हैं, मन में शांति और सन्तोष रहेगा, आय के मार्ग प्रशस्त रहेंगे, दूरभाष पर कोई खुशखबरी समाचार मिलेगा.

सिंह- बीती बातों को याद करने से दुख होगा, मानसिक अस्थिरता रहेगी, संतान तथा रोगी के कार्यो का ध्यान रखें, पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.

कन्या- सूझबूझ से बढे़ं, सफलता मिलेगी, युवावर्ग को कैरियर में प्रस्ताव मिलेगा, किसी प्रिय व्यक्ति से भेंट होगी, धार्मिक स्थिति में सुधार होगा.

तुला– राजकीय मामले में पक्ष मजबूत होगा, नौकरी के कार्यो में सफलता मिलेगी, शत्रुओं पर विजय, आजीविका के प्रयासों में सफलता का योग है.

वृश्चिक– आज का दिन शुभ एवं अनुकूल रहेगा, अधिकारी आपकी बात से सहमत रहेंगे, जिस कार्य को हाथ में लेंगे, उस पर सफलता मिलेगी, खान पान पर ध्यान रखें.

धनु– प्रयासों में सफलता मिलेगी, परिजनों की जिम्मेदारी बढे़गी, निजी कार्य से दूर दराज की यात्रा होगी, बुजुर्ग के स्वास्थ्य की चिन्ता रहेगी.

मकर– अचानक नये कामकाज सामने आ सकते हैं, मन में सन्तोष रहेगा, निजी कार्य अधूरे रह सकते हैं, परिश्रम अधिक करना होगा.

कुम्भ- अनहोनी का भय बना रहेगा, दाम्पत्य जीवन सुखी रहेगा, प्रवास में मनोरंजन आदि के अवसर आयेंगे, मन में सन्तोष बना रहेगा.

मीन– कुटुम्बियों से सहयोग मिलेगा, मन मुताबिक काम बनेगा, दिन के उत्तरार्ध में स्वयं की गलती से नुकसान होगा, सावधानी रखें.

पंचांग:-
रा.मि. 01 संवत् 2081 मार्गशीर्ष कृष्ण सप्तमीं भृगुवासरे रात 9/20, आश्लेषा नक्षत्रे रात 8/57, ब्रह्म योगे दिन 3/56, विष्टि करणे सू.उ. 6/40 सू.अ. 5/20, चन्द्रचार कर्क रात 8/57 से सिंह, शु.रा. 4,6,7,10,11,2 अ.रा. 5,8,9,12,1,3 शुभांक- 6,8,2.

शुक्र ता. 22 भद्रा 8 बजकर 43 मिनिट दिन तक, वीरांगना झलकारी जयंती, वीर दुर्गादास राठौर शहीद दिवस

आज जिनका जन्म दिन है, उनका आगामी वर्ष:-

वर्ष के प्रारम्भ में मित्रों के मिलन से मन में प्रसन्नता होगी. व्यस्तता रहेगी. व्यवसायिक मित्रों के सहयोग से आर्थिक योजनायें पूंजी निवेश होगा. वर्ष के अन्त में मित्रों से विवाद हानिकारक रहेगा. आजीविका के क्षेत्र में दौड़धूप करना होगी. मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को सामाजिक विवाद होगा. मान-सम्मान के प्रति सचेत रहें. वृषभ और तुला राशि के व्यक्तियों को आजीविका के क्षेत्र में अत्याधिक भागदौड़ करना होगी. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों का पूंजी निवेश होगा. कर्क राशि के व्यक्तियों को मित्रों के सहयोग से आर्थिक वृद्धि होगी. सिंह राशि के व्यक्तियों को श्रम की अधिकता रहेगी. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को व्यर्थ विवादित स्थिति से हानि हो सकती है. मकर और कुम्भ राशि के व्यक्तियों को सफलता के योग हैं.

आज जन्म लिये बालक का फल:-
आज जन्म लिया बालक हंसमुख, मिलनसार, होगा, खेलकूद में अच्छी रूचि रहेगी, स्वास्थ्य साधारण रहेगा, बचपन में आकस्मिक स्वास्थ्य खराब हो सकता है, विद्या के प्रति लगनशील होगा, स्वास्थ्य ठीक रहेगा, भूमि भवन खनिज आदि में रूचि रहेगी, जीवनसाथी का सहयोग रहेगा.

व्यापार-भविष्य:-
आषाढ़ कृष्ण एकादशी को अश्विनी नक्षत्र के प्रभाव से जौ, गेहॅू, चना, चांवल, के भावों में मंदी का योग है, जीरा, धनियां, में घट-बढ़ रहेगी, वायदा विचार आज 12 बजकर 50 मिनिट से 20 मिनिट का रूख पर चाल बनेगी, पीली, वस्तुओं में तेजी होगी, भाग्यांक 4144 है.

Shreyansh baid

Editor in Chief

Shreyansh baid

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button