छत्तीसगढ़
टीईटी 23 जून को, 4.85 लाख युवा पहली बार देंगे परीक्षा
बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 23 जून को आयोजित की जाएगी। पहली से पांचवीं और छठवीं से आठवीं में अध्यापन की पात्रता के लिए यह परीक्षा दो पालियों में होगी। इसमें प्राइमरी के लिए 1.90 लाख और मिडिल स्कूल में अध्यापन की पात्रता के लिए 2.95 लाख फार्म मिले हैं। छत्तीसगढ़ में अब तक सात बार टीईटी हुई है। यह पहली बार है जब प्राइमरी की तुलना में मिडिल के लिए ज्यादा आवेदन हैं। इस तरह से शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए दोनों पालियांे में करीब 4 लाख 85 हजार आवेदन प्राप्त हुए।