राज्य युवा महोत्सव का आगाज, 9 पैसेंजर ट्रेनें फिर रद्द, पांच सीआईटी खुलेंगे
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य युवा महोत्सव का आज से तीन दिवसीय आयोजन होगा। इस महोत्सव का आयोजन रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित किया गया है। शाम 7 बजे CM विष्णुदेव साय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंक राम वर्मा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद, विधायक शामिल होंगे। 3 हजार 500 प्रतिभागी युवा महोत्सव में शामिल होंगे।
रेल यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली 16-19 जनवरी के बीच 9 यात्री ट्रेनों को रद्द किया। बैकुंठ सिलियरी रेलवे स्टेशनों के बीच काम के चलते यह निर्णय लिया गया है। अंडर ब्रिज निर्माण कार्य के लिए बॉक्स पुशिंग का कार्य हो रहा है। रायपुर बिलासपुर मेमू, बिलासपुर गेवरा रोड मेमू पैसेंजर समेत 9 पैसेंजर ट्रेन रद्द रहेगी।
रोजगार विभाग की समीक्षा : डिप्टी CM विजय शर्मा ने तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग समीक्षा की। प्रदेश में चल रहे निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया। रोजगार ऐप के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जाए। अग्निवीर योजना में आगामी भर्ती के लिए शिविर का आयोजन करने के भी निर्देश दिए हैं। आगामी सत्र से 5 स्थानों पर छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफटेक्नोलॉजी की स्थापना होगी। बैठक में अपर मुख्य सचिव एस भारतीदासन और संचालक तकनीकी शिक्षा विभाग ऋतुराज रघुवंशी मौजूद रहे।