रानीदहरा जलप्रपात, शिवनाथ नदी और खोरसी नाले में हुई घटना: डिप्टी सीएम के भांजे की 16 घंटे बाद मिली लाश, इधर; नदी-नाले में बह गए दो युवक
बोड़ला/राजनांदगांव/बलौदाबाजार/ छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव के भांजे तुषार साहू (21) की बोड़ला के रानीदहरा वॉटरफॉल में डूबने से मौत हो गई है। रविवार रातभर से 16 घंटे सर्च ऑपरेशन चलाने के बाद सोमवार सुबह साढ़े 7 बजे तुषार का शव बरामद कर लिया गया।
इधर, राजनांदगांव में दोस्तों के साथ घूमने गया युवक शिवनाथ नदी में बह गया। वहीं बलौदाबाजार रिश्तेदार के घर आया युवक खोरसी नाले में बह गया। दोनों की तलाश की जा रही है।
बताया गया कि बेमेतरा से मृतक तुषार अपने 5 दोस्तों के साथ रविवार शाम जलप्रपात की सैर करने पहुंचा था। शाम करीब 4 बजे सभी नहाने के लिए वॉटरफॉल में उतरे। इसके बाद अचानक से तुषार पानी में गायब हो गया। दोस्त उसकी तलाश करते रहे, लेकिन पता नहीं चला। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सर्चिंग करने के बाद भी वह नहीं मिला। तुषार भाजयुमो शहर मंडल (बेमेतरा) का महामंत्री था।
मामला हाई प्रोफाइल होने के चलते कलेक्टर जन्मेजय महोबे व एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव रात में सर्च ऑपरेशन का जायजा लेने पहुंचे थे। सोमवार सुबह दुर्ग से एसडीआरएफ (स्टेट डिजास्टर रेस्क्यू फोर्स) घटनास्थल पर पहुंची।
एसडीआरएफ टीम के प्रधान आरक्षक धनीराम साहू के नेतृत्व में 6 सदस्यीय टीम ने सुबह 6 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। करीब डेढ़ घंटे चले रेस्क्यू के बाद सुबह साढ़े 7 बजे वाटरफॉल में पत्थरों की खोह में तुषार की लाश को ढूंढ़कर निकाला।