बिलासपुर में सेंट्रल लाइब्रेरी के सामने धरने पर बैठे छात्र: 120% फीस वृद्धि से नाराज; पूर्व विधायक शैलेश पांडेय ने भाजपा को घेरा
बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में नूतन चौक स्थित सेंट्रल लाइब्रेरी के सामने छात्रों ने फीस बढ़ोतरी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। छात्र 120% फीस बढ़ोतरी को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए लाइब्रेरी के गेट के सामने जमीन पर बैठ गए। बता दें कि सेंट्रल लाइब्रेरी का निर्माण बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने कराया है। सरकंडा स्थित लाइब्रेरी के छात्र-छात्राओं ने फीस वृद्धि को अनुचित बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह वृद्धि उनके और उनके परिवारों पर आर्थिक बोझ डाल रही है।
फीस दोगुना करना गलत-शैलेश पांडेय
पूर्व विधायक शैलेश पांडेय ने एक बयान जारी कर आरोप लगाया कि लाइब्रेरी की फीस दोगुने से भी ज्यादा करना गलत है। उन्होंने कहा कि बिलासपुर में सरकार के पढ़ाई के लैंडमार्क चाहे स्वामी आत्मानंद स्कूल हो या सेंट्रल लाइब्रेरी, सभी पर भाजपा सरकार की कुदृष्टि है।
कांग्रेस की सरकार के समय बनी सेंट्रल लाइब्रेरी बिलासपुर के प्रथम विधायक पं. शिव दुलारे मिश्र के नाम पर बनी है। उनके नाम को भाजपा की सरकार बदनाम कर रही है।