यात्रियों को ट्रेन में मिलेगी कंफर्म बर्थ की सुविधा: हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद में 2 और इंदौर-पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस में 1 अतिरिक्त कोच
बिलासपुर/ बिलासपुर रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 17005/17006 हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस में 2 जनरल कोच की सुविधा स्थाई रूप से उपलब्ध कराई जा रही है। यह सुविधा गाड़ी संख्या 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस में 28 नवम्बर 2024 से और गाड़ी संख्या 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस में 1 दिसम्बर 2024 से उपलब्ध रहेगी।
रेलवे प्रशासन के अनुसार, इन ट्रेन में अतिरिक्त जनरल कोच के जुड़ने के बाद इस गाड़ी में 4 जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। इससे ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को जनरल कोच में सफर करने की सुविधा मिलेगी। साथ ही सामान्य कोच में यात्रियों की भीड़ का दबाव कम होगा।
हमसफर एक्सप्रेस में एक एसी-3 कोच और एक स्लीपर कोच की सुविधा
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली गाड़ी संख्या 20917/20918 इंदौर-पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस में एक एसी-3 कोच और एक स्लीपर कोच की सुविधा अस्थाई रूप से उपलब्ध कराई जा रही है।
यह सुविधा गाड़ी संख्या 20917 इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस में 30 जुलाई को तथा गाड़ी संख्या 20918 पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस में 1 अगस्त को उपलब्ध रहेगी। रेल प्रशासन ने इस सुविधा की उपलब्धता से इस गाड़ी में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्रियों के लाभान्वित होने का दावा किया है।