छत्तीसगढ़

बिलासपुर आईजी ने किया उत्कृष्ट कार्य करने वाले गणमान्य नागरिकों को सम्मानित

जांजगीर चांपा/ एसडीओपी चाम्पा यदुमणि सिदार एवं निरीक्षक डाक्टर नरेश कुमार पटेल थाना प्रभारी चांपा के उचित प्रयासों से चांपा क्षेत्र के लोगो एवं संगठनों के सहयोग से चौक चौराहों में सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है। सीसीटीवी कैमरा लगाने से अपराधों की रोकधाम एवं पीड़ित को न्याय दिलाने , आरोपी को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिलेगी। पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर डॉ. सजीव शुक्ला द्वारा थाना चांपा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालो गणमान्य नागरिकों को सम्मानित किया गया। वर्तमान समय में बढ़ते अपराध को दृष्टिगत रखते हुये सुरक्षा की दृष्टि से जिले के चौक चौराहों पर पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विवेक शुक्ला (आईपीएस) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल द्वारा सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिये जाने पर एसडीओपी चाम्पा यदुमणि सिदार एवं निरीक्षक डाक्टर नरेश कुमार पटेल थाना प्रभारी चांपा द्वारा सीसीटीवी कैमरा लगाने हेतु पहल किया गया , जिसमें थाना चांपा क्षेत्र के लोगो से सहयोग से चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है। जिला पुलिस जांजगीर द्वारा हर दृष्टि से सुरक्षित करने की सोच के साथ पुलिस काम कर रही है। अपराध नियंत्रण के पहलू को हमने गंभीरता से लिया है। अत्यंत प्रसन्नता की बात है कि समाज के अलग-अलग क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले चिंतनशील वर्ग ने इस काम में पुलिस का सहयोग करने के साथ एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। चांपा शहर में सुरक्षा की दृष्टिगत प्रवेश और निकासी वाले बिंदु के अलावा अन्य महत्वपूर्ण केंटो को हाई फ्रीक्वेंसी क्षमता वाले सीसीटीवी कैमरा से लैस किया जा रहा है , इनके माध्यम से आसपास की गतिविधियोंझ पर नजर रखी जायेगी। अप्रत्याशित घटना की स्थिति में यह संसाधन पुलिस की जांच और पीड़ित पक्ष को राह देने के लिये अपनी उपयोगी भूमिका निभायेंगे। पुलिस के द्वारा की गई पहल पर ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन , ज्वेलर्स एसोसिएशन , स्टोन क्रेशर यूनियन , ब्राम्हण समाज , वरिष्ठ व्यापारियों सहित अन्य लोगों ने रुचि दिखाई। साथ ही पुलिस की इस योजना को ऊंचाई देने के लिये आर्थिक रूप से हमें अपेक्षित सहयोग प्रदान किया। इस सहयोग से ही चांपा शहरी क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉलेशन का काम क्रियान्वित करने जा रहे हैं और जल्द ही यह काम पूर्ण होने के साथ सुरक्षा की भावना को मजबूती देगा। पुलिस का कंट्रोल रूम भी क्लोज सर्किट्स कैमरे के माध्यम से आसपास की गतिविधियों पर नजर रखेगा। पुलिस की योजना आप सभी के सहयोग से सफल होने जा रही है इसके लिये चाँपा पुलिस आपका हार्दिक धन्यवाद ज्ञापन करती है और यह भी आशा करती है कि भविष्य में भी आपका इसी प्रकार से सहयोग हमें प्राप्त होता रहेगा। उपरोक्त सराहनीय कार्य में थाना चांपा क्षेत्र के चांपा सेवा संस्थान के सदस्य , ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन चांपा , सराफा एसोसिएशन चांपा , मनोज शर्मा आनलाइन कंप्यूटर चांपा , ब्राम्हण समाज चांपा , अजय बंसल ब्यवसायी एवं थाना चांपा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक द्वारा सीसीटीवी कैमरा लगाने में सहयोग किये जाने से पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर डाक्टर संजीव शुक्ला द्वारा सम्मानित किया जाकर उनके कार्यों की प्रशंसा किया गया।

Suraj Makkad

Editor in Chief

Suraj Makkad

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button