छत्तीसगढ़
बिलासपुर में उमस और गर्मी के बीच राहत की बारिश: 41.2 डिग्री पहुंचा दिन का तापमान, शाम को खुशनुमा मौसम, निचले इलाकों में भरा पानी
बिलासपुर/ बिलासपुर में मंगलवार दोपहर तेज गर्मी और उमस ने लोगों को हलाकान कर दिया, फिर शाम होते ही आसमान में छाए काले बादलों के बीच राहत की बारिश हुई। इससे मौसम सुहाना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं बारिश से शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया। बुधवार को भी घने बादल के साथ बारिश होने की संभावना है।
मंगलवार की सुबह से सूरज की तेज किरणों के बीच गर्मी और उमस से लोग रहे। जैसे-जैसे सूरज चढ़ा वैसे ही पारा भी बढ़ने लगा। दोपहर में चिलचिलाती धूप और पसीने से तर-बतर लोग खूब परेशान हुए। पिछले दो दिन से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान जहां 38.4 डिग्री सेल्सियस था। वहीं, मंगलवार को 41.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।