छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में जहरीली शराब पीकर 3 की मौत: 2 घर के अंदर और आंगन में मिली महिला की लाश, दारू और चखना बरामद
कोरबा/ छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में महुआ की जहरीली शराब पीने के कारण महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गांव में ही तीनों साथ में बैठकर पी रहे थे, पीते ही तीनों की ऑन द स्पॉट डेथ हुई है। घटना करतला थाना क्षेत्र कोटमेर गांव की है।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम को गांव के ही वेदराम के घर बैठकर तीनों शराब पी रहे थे। मरने वालों में 50 वर्षीय मालती बाई, 60 वर्षीय राम सिंह और 49 वर्षीय वेदराम शामिल है। तीनों अलग-अलग घर के रहने वाले थे।