छत्तीसगढ़
राजनांदगांव के 24 गांव में पीने का पानी नहीं: सरकार बोली- लोगों को मिल रहा पानी, हाईकोर्ट ने कहा- हम करा लेते हैं जांच
बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के 24 गांवों में लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है। जल संकट से परेशान लोगों की जनहित याचिका पर राज्य सरकार ने जवाब दिया कि सुबह-शाम नल से घरों तक पानी पहुंच रहा है। जल संकट की स्थिति नहीं है।
इस पर चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की डिवीजन बेंच ने कहा कि हम इसकी जांच करा लेते हैं। शासन के इस दावों की जांच के लिए उन्होंने कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किया है। दुर्ग कलेक्टर को उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश भी दिए हैं। मामले की अगली सुनवाई 15 जुलाई को होगी।