12 से 20 जून तक नहीं चलेगी नर्मदा-एक्सप्रेस:बिलासपुर मंडल के मुदरिया स्टेशन में होगा तीसरी लाइन का काम, बिलासपुर-रीवा, भोपाल-एक्सप्रेस भी प्रभावित
बिलासपुर/ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन में डवलपमेंट के बहाने ट्रेनों को कैंसिल करने का सिलसिला जारी है। अब रेल प्रशासन ने बिलासपुर मंडल के मुदरिया स्टेशन में तीसरी लाइन के काम की वजह से 12 से 20 जून तक बिलासपुर- इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही बिलासपुर-रीवां और बिलासपुर-भोपाल को भी कैंसिल कर दिया गया है।
बता दें कि इस काम की वजह से रेलवे पहले से ही 24 ट्रेनों को कैंसिल कर चुका है। रेलवे प्रशासन का दावा है कि इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट के काम को तेजी से पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।
प्री-एनआई और एनआई का कार्य किया जाएगा
इस कड़ी में बिलासपुर मंडल के अनूपपुर-न्यू कटनी जंक्शन सेक्शन के मुदरिया स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टीविटी के लिए प्री-एनआई और एनआई का कार्य किया जाएगा। इस कार्य के फलस्वरूप यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित होने की सूचना पहले प्रसारित की गई थी, जिसमें से कुछ गाड़ियों की तिथियों में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।