NEET परीक्षा में गड़बड़ी की CBI जांच की मांग: भिलाई विधायक देवेंद्र यादव ने राज्यपाल को लिखा पत्र, मुलाकात का समय मांगा
भिलाई/ भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने नीट- 2024 में पेपर लीक और परिणाम से संबंधित अभ्यर्थियों की शिकायतों का निराकरण कर जल्द से जल्द करने की मांग की है। उन्होंने केन्द्र सरकार से मामले की CBI से जांच कराने की मांग की है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के राज्यपाल को पत्र लिखा है। उनसे मुलाकात का समय मांगा है, जिससे वह इस विषय को उनके सामने रख सकें।
विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि नीट का विषय देश के लाखों छात्र- छात्राओं की वर्षों की मेहनत व उनके सपने और भविष्य से जुड़ा है। अभ्यर्थियों के साथ साथ उनके परिजन भी चितिंत हैं। अभ्यर्थियों ने एनटीए द्वारा ली गई नीट की परीक्षा एवं परिणाम से संबंधित शिकायतों का निराकरण नहीं किए जाने पर कई सवाल उठाए हैं।
परिणाम जारी होने के बाद गड़बड़ी को लेकर हर दिन नए तथ्य सामने आ रहे हैं। इससे इस परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका और बढ़ती जा रही है।