Breaking Newsछत्तीसगढ़
BREAKING : 14 दिनों तक बंद रहेंगी शराब दुकाने…राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

राजिम। राजिम कुंभ कल्प मेला के दौरान राजिम समेत आसपास की शराब दुकानें बंद रहेंगी। इसका आदेश आबकारी विभाग ने जारी कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार 24 फरवरी से 08 मार्च महाशिवरात्री तक 14 दिन शराब दुकान बंद रहेगी, यह आदेश गरियाबंद जिले के राजिम में मेला स्थल के आस पास, रायपुर जिले के नवापारा व धमतरी जिले के मगरलोड समेत कुल 6 शराब दुकान को बंद रखने के लिए है।
देखें आदेश