Breaking Newsछत्तीसगढ़
जनता की अपेक्षाओं के खिलाफ भीषण बेरोजगारी के माहौल में घोर निराशाजनक बजट… संजय यादव

जनता की अपेक्षाओं के खिलाफ भीषण बेरोजगारी के माहौल में घोर निराशाजनक बजट…
मुंगेली : जिला कांग्रेस कमेटी जिला महामंत्री संजय यादव ने कहा बजट में ना राहत हैं ना रियायत हैं, ये एक घोर निराशाजनक बजट हैं। महंगाई से त्रस्त जनता के लिए कोई ठोस रणनीति नहीं युवाओं के “रोजगार” हेतु कोई रोड मैप नहीं दिखता प्रदेश के युवा, बेरोजगार, किसान, महिला, मजदूर आदिवासी सभी वर्गों को हताश करने वाला बजट हैं,
बजट में सिर्फ आंकड़ों की बात की गई है सिर्फ़ खोखले दावे है, कैसे करेंगे नहीं बताया गया है, बजट में मोदी की गारंटी को पुरा करने का कोई ठोस वीजन नहीं है, महंगाई से निपटने के लिए कोई ठोस रणनीति नहीं है बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने का वादा किया गया था पर इस बजट में इसका कोई प्रवधान नहीं दिखता युवाओं का बेरोजगारी भत्ता भी हजम कर गई डबल इंजन की सरकार।