राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत ग्राम रोहराकला में चलाया गया स्वच्छता अभियान
पथरिया:- 12 से 19 जनवरी 2024 तक चल रहे राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत सोमवार को नेहरू युवा केन्द्र बिलासपुर/मुंगेली छःग (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) द्वारा सामाजिक कार्य दिवस के दिन ग्राम पंचायत रोहराकला में पंचायत भवन, सामुदायिक भवन एवं आंगनबाड़ी के आस-पास स्वच्छता अभियान चलाया, जहाँ यूथ क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के साथ ग्राम के युवाओं ने सफाई अभियान चलाया, जहाँ प्लास्टिक और कचरे को इक्कठा किया गया, इस अवसर पर उस कचरे का उचित निपटान किया गया, जहाँ नेहरू युवा केन्द्र पथरिया के वालेंटियर अजय यादव ने बताया कि यह कार्यक्रम एनवाईकेएस बिलासपुर के जिला युवा अधिकारी सौरभ कुमार निषाद के मार्गदर्शन में किया जा रहा है, जहाँ लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है, सफाई अभियान के बाद अजय यादव ने सभी युवाओं को स्वच्छता शपथ दिलाया, इस अवसर पर ग्राम पंचायत रोहराकला के सरपंच राजेन्द्र साहू, वीरांगना अवन्ति बाई लोधी शासकीय महाविद्यालय पथरिया राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम प्रभारी प्रोफेसर दीपक पांडेय, क्षेत्र के युवा योगानंद सहित ग्रामीण युवाओं और रासेयो के स्वयंसेवक मौजूद रहे!!