हिन्दू धर्म संस्कृति सुरक्षा मंच जिला मुंगेली का प्रथम बैठक मंगलभवन पथरिया में सम्पन्न हुआ
पथरिया/ विश्व हिंदू परिषद जिला मुंगेली के तत्वावधान में हिन्दू धर्म संस्कृति सुरक्षा मंच जिला मुंगेली का प्रथम बैठक नगर पंचायत पथरिया स्थित मंगलभवन में सम्पन्न हुआ, जहाँ पूरे जिले भर से 50 से अधिक समाज प्रमुख प्रतिनिधिगण शामिल हुए जहाँ एक मंथन चला कि हिन्दू धर्म मे आने वाले सभी समाज एक जुट होकर किस प्रकार कार्य करें ताकि किसी प्रकार की समस्या न हो और सनातन के प्रति लोगों का जागरूकता बढ़े, कार्यक्रम में सर्प्रथम भारत माता के छायाचित्र में माल्यापर्ण कर आरती कर हुआ, इस दौरान समाज से आये प्रतिनिधियों ने अपने अपने व्यक्तव्य रखे और विचार प्रकट किया, सभी प्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा कि पश्चिमी संस्कृति के द्वारा जो हमारे परिवार व्यवस्था भंग करने का षड्यंत्र किया जा रहा है, इसके विरोध में समाज को जागृत करना पड़ेगा, लोगों को आगे आ कर हिन्दू रीति रिवाजों को बताने होंगे, जाति प्रतिस्पर्धा को लेकर चिंतन करना होगा, सब जातियों में न बट कर हिन्दू होने पर गर्व करें ऐसे कार्य लगातार करने होंगे, और बैठक में गहन चिंतन हुआ जो आने वाले दिनों में समाज को दिशा देंगे, इस कार्यक्रम का संचालन व आभार व्यक्त विश्व हिंदू परिषद के संरक्षक भैयालाल परिहार ने किया, इस बैठक में वीएचपी जिला अध्यक्ष दिनेश सोनी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बिलासपुर विभाग सह कार्यवाह राजकुमार कश्यप जिला संपर्क प्रमुख पद्मराज सिंह, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के विभाग सह संयोजक यशवंत सिंह, मंत्री ब्रम्हादत्त त्रिपाठी, प्रभात फेरी परिवार प्रदेश संयोजक रमेश कुलमित्र, रघुनंदन कर्माकर, गणेश सोनी, जिला मन्दिर प्रमुख पुहुप राम साहू, सतनामी समाज प्रदेश प्रमुख विकास खांडेकर, माणिक लाल सोनवानी, हरिकिशन कुर्रे, विजय निषाद,प्रकाश नंदवानी,बलराम जायसवाल, घासीराम यादव,उत्तम सोलंकी,शिवकुमार पाली,रामकुमार साहू, सी.आर. पाली, बादल पात्रे, इंद्रजीत यादव, उमेश यादव, आकाश यादव, ईश्वर राजपूत, विशाल वर्मा, सर्वेश त्रिवेदी, योगानंद साहू,अजय निर्मलकर, सालिक राजपूत, अजय डड़सेना, गौतम डड़सेना,महेंद्र गुप्ता, रजनीश पांडेय, ब्रजेश शर्मा, प्रवीण वर्मा, संतोष पाटकर, तनिष कुर्रे, सोहन साहू एवं हिन्दूओ की उपस्थिति रही!!