Breaking Newsछत्तीसगढ़
CG NEWS : बुजुर्ग महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या…जाने क्या है पूरा मामला

कोरबा। जिले में 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि महिला आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते परेशान थी। घटना बालको नगर थाना क्षेत्र के दोन्द्रों गांव की है। घटना की जानकारी कोटवार ने पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर जांच कार्रवाई शुरू कर दी है।
मृतिका के भतीजा रामदयाल कंवर ने बताया कि मुंदरी कंवर रिश्ते में चाची है। घर में कमाने वाला कोई नहीं था। पति की बीमारी की वजह से 8 साल पहले ही मौत हो गई थी। जिससे वजह से परेशान रहा करती थी। आशंका है कि गरीबी की वजह से उसने आत्मघाती कदम उठाया है। घटना की सूचना मिलते ही बालको पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।