Breaking Newsछत्तीसगढ़
सेजबहार स्ट्रॉन्ग रूम हुआ सील, सशस्त्र जवानों का कड़ा पहरा, CCTV कैमरों से चौबीस घंटे निगरानी
रायपुर :- छत्तीसगढ़ में लोकसभा के तीसरे चरण होने के बाद ईवीएम और वीवीपैट डबल लॉक सिस्टम में तीन लेयर की सुरक्षा के साथ स्ट्रांग रूम में रखे गये हैं.सशस्त्र जवानों का कड़ा पहरा लगाया गया है. रायपुर के सेजबहार में स्ट्रांग रूम में सुरक्षा के बीच ईवीएम और वीवीपैट मशीनें रखी गयी हैं. सभी जिलों में प्रत्याशियों या उनके एजेंटों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम को सील किया गया और अब 24 घंटे सशस्त्र के जवान इनकी निगरानी करेंगे.यहां सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. जिसकी मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गयी है.