कब्र से निकाला गया 6 माह के मासूम का शव: पोस्टमार्टम में सामने आएगी मौत की वजह
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कुत्तों के काटने से मृत 6 माह के मासूम का शव कब्र से निकाला गया है। बच्चे का पोस्टमार्टम करने के बाद पुलिस इस पूरे मामले की जांच करेगी। पुलिस ने इस मामले में परिजनों से पूछताछ की। बयान दर्ज करने के साथ ही मौत की असल वजह पता करने के लिए बच्चे का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
भोपाल के मिनाल इलाके में कुत्तों के हमले में मासूम की मौत के मामले पर कलेक्टर भोपाल कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने इसे संवेदनशील और दुखद मामला बताया। उन्होंने कहा कि इस पर प्रशासन ने पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया है। हमने एफआईआर के निर्देश दिए हैं। हमने नियम अनुसार डॉग्स को पकड़ने का निर्देश भी दिया है। पीड़ित परिवार को 50,000 की सहायता दिलाई है। और इसके अलावा भी राज्य सरकार द्वारा अतिरिक्त मदद मुहैया कराई जा रही है। सभी की सुरक्षा सुनिश्चित हो इसके लिए हम बड़े पैमाने पर अभियान चलाएंगे। मामले में किसी भी तरह से कोई बाधा डालेगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि राजधानी भोपाल से 6 माह के मासूम की मौत का मामला सामने आया था। बच्चे का शव झाड़ियों में मिला था। वहीं उसका एक हाथ कटा हुआ था। इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ कि बच्चे को तीन आवारा कुत्तों ने मार डाला था। मासूम को कुत्ते घसीटकर ले गए। उसका एक हाथ पूरा खा गए। बच्चे के सिर और पेट समेत पूरे शरीर पर काटने के निशान थे। वहीं पुलिस ने यह मामला तीन दिनों तक दबाए रखा।
यह पूरा मामला अयोध्या नगर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, शिव नगर बस्ती में 6 माह के बच्चे का शव झाड़ियों में संदिग्ध अवस्था में मिला। मासूम का एक हाथ कटा हुआ था। वहीं शव को बिना पोस्टमार्टम के दफना दिया गया। बताया जा रहा है कि बच्चा घर के बाहर लेटा हुआ था। इस दौरान मासूम को तीन कुत्ते नोचते हुए मैदान में ले गए और उसका हाथ खा गए, पूरे शरीर पर काटने के निशान भी है।
मामला सामने आने के बाद निगम की टीम आवारा कुत्तों को पकड़ने मिनाल इलाके में गई। इस दौरान नगर निगम टीम और डॉग लवरों में बहस भी हुई।