Breaking Newsछत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर कलेक्टर ने पथरिया में स्थल का किया निरीक्षण

मुंगेली / मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नगर पंचायत पथरिया में 14 जनवरी को प्रस्तावित दौरे को लेकर कलेक्टर राहुल देव ने आज कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां मंच, टेंट एवं पंडाल व्यवस्था, कानून व्यवस्था, ट्रेफिक रूटचार्ट, स्वास्थ्य सुविधा, बैठक व्यवस्था, पार्किंग, पेयजल, साफ-सफाई, बेरिकेटिंग, लाइटिंग, साउंड सिस्टम, हेलीपेड व्यवस्था सहित अन्य तैयारियों की जानकारी ली और संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर विजेन्द्र सिंह पाटले, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय, पथरिया एसडीएम बी. आर. ठाकुर सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।