Breaking Newsछत्तीसगढ़
महादेव एप मामले में ईडी ने पेश किया 1800 पन्नों का परिवाद…अगली सुनवाई 10 को

रायपुर. महादेव ऑनलाइन सट्टा मामले में ED ने आज पूरक चालान पेश किया. ईडी के वकील डॉक्टर सौरभ कुमार पांडेय ने बताया, ED ने आज विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में पूरक चालान पेश किया. 1800 पन्नों का परिवाद पेश किया गया. 10 जनवरी को अगली सुनवाई होगी.
वकील डॉ. सौरभ ने बताया, पांच और आरोपियों के नाम जोड़कर परिवाद पेश किया गया. भीम सिंह यादव, असीम दास, शुभम सोनी, अनिल अग्रवाल समेत रोहित गुलाटी को परिवारवाद में आरोपी बनाया गया है. परिवाद में छह हज़ार करोड़ रुपया का घोटाला का ख़ुलासा किया गया था. पेश पूरक चालान पर 10 जनवरी को अगली सुनवाई होगी.