Breaking News

रविवार 6 अक्टूबर 2024: जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन

मेष-किसी परम मित्र का सहयोगबना रहेगा. पैसा प्राप्त होगा. ऐसा कोई कार्य न करें, जो आपके लिये नुकसानदायक हो. सुख शांति रहेगी.

वृषभ- आर्थिक क्षेत्र में प्र्रगति होगी. अधिकारी वर्ग सहयोग करेंगे. पारिवारिक जीवन में सुख शांति रहेगी. कामकाज में लगन और निष्ठा बनी रहेगी.

मिथुन– स्वास्थ्य एवं प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. लापरवाही करने पर स्वास्थ्य कष्ट होगा. अतः खान पान के प्रति उचित ध्यान देना हितकर रहेगा.

कर्क- उत्साह में कमी रहने से कोई महत्वपूर्ण कार्य अधूरा रह सकता है. धार्मिक रूचि रहेगी. कामकाज बनने का योग प्रबल है. साहस संयम रखें.

सिंह- भावनात्मक स्थितियों से बचने का प्रयास करें अन्यथा कोई परेशानी आ सकती है. परिश्रम एवं भागदौड़ अधिक होगी. यात्रा संभाव्य है.

कन्या- रहन सहन के स्तर में सुधार होगा. पारिवारिक सुख एवं सहयोग बना रहेगा. निजी पुरूषार्थ बना रहेगा. दूरगामी परिणाम सामने आयेंगा.

तुला- पारिवारिक मान सम्मान प्राप्त होगा. सुख संतोष बना रहेगा. अनावश्यक विवादों को न बढ़ायें. यश प्राप्त होने का योग है.

वृश्चिक- व्यवसायिक कार्य में प्रगति होगी. पत्राचार करते समय सावधानी रखें. निजी पुरूषार्थ रहेगा. जमिथुनजायजाद से लाभ प्राप्त होने का योग है.

धनु- अतिथि सत्कार होगा. व्ययभार बढ़ेगा. मांगलिक कार्यो में शुभ परिणाम सामने आयेंगे. यश मान प्रतिष्ठा प्राप्त होगी.

मकर- व्यापार व्यवसायमें सफलता मिलेगी. पारिवारिक सुख साधन बढ़ेंगे. आर्थिक कार्यो में चल रहा प्रयास सार्थक होगा. रोगी की चिंता होगी.

कुम्भ- आर्थिक मामलों में किसी प्रकार का जोखिम न उठायें. आवेश से बचने का प्रयास करें. पारिारिक जबावदारी आपके उपर आ सकती है.

मीन- वाहन चलाते समय सावधानी रखें. नये समीकरण सामने आयेंगे. अत्याधिक विश्वास कष्टप्रद हो सकता है. पद प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी.

व्यापार-भविष्य:-

आश्विन शुक्ल चतुर्थी को विशाखा नक्षत्र के प्रभाव से रूई, में तेजी होगी. चना में मंदी की चाल रहेगी. गुड़ खांड़, हींग, लालमिर्च, सरसों तिल, आदि का रूख रहेगा. शेष वस्तुओं में बाद की चाल चलेगी. भाग्यांक 4973 है.

पंचांग:-
रा.मि. 14 संवत् 2081 आश्विन शुक्ल चतुर्थी रविवासरे दिन-रात, विशाखा नक्षत्रे रात 10/20, प्रीति योगे रातअंत 5/54, वणिज करणे सू.उ. 6/10 सू.अ. 5/50, चन्द्रचार तुला दिन 3/49 से वृश्चिक, शु.रा. 7,9,10,1,2,5 अ.रा. 8,11,12,3,4,6 शुभांक- 9,2,6.

आज जन्म लिये बालक का फल:-

आज जन्म लिया बालक शरीर से दुबला पतला किन्तु फुर्तीले स्वाभाव का होगा. स्वास्थ्य बचपन में कुछ नरम गरम रहेगा. बाद में स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. किसी नये ढं़ग की तकनीकी शिक्षा प्राप्त करेगा. माता पिता का भक्त होगा.

आज जिनका जन्म दिन है, उनका आगामी वर्ष:-
वर्ष के प्रारंभ में आय के अन्य स्त्रातों में वृद्धि होगी. पूर्व निर्धारित कार्यो में सफलता मिलेगी. मन में प्रसन्नता रहेगी. वर्ष के मध्य में नौकरी की स्थिति सुखद सामान्य रहेगी. मन उद्धिग्न रहेगा. कर्मचारियों के सहयोग से कार्य क्षेत्र में वृद्धि होगी. वर्ष के अन्त में अत्याधिक व्यय से चिन्ता रहेगी. आर्थिक कमी महसूस होगी. मित्र से व्यर्थ का विवाद होगा. मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को कार्य क्षेत्र में वृद्धि होगी. कर्मचारियों का सहयोग रहेगा. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को अत्याधिक व्यय से चिन्ता होगी. कर्क राशि के व्यक्तियों को आर्थिक कमी महसूस होगी. सिंह राशि के व्यक्तियों को मित्र से विवाद हो सकता है, वास्ते सावधानी रखें. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को आय में वृद्धि होगी. मकर और कंुभ राशि के व्यक्तियों को कार्यो में सफलता मिलेगी. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को नौकरी में स्थिति सामान्य रहेगी.

व्रत:-

रवि ता. 06 भद्रा 5 बजकर 19 मिनिट शाम से 6 बजकर 0 मिनिट रातअंत तक, विनायकी गणेश चतुर्थी व्रत

साप्ताहिक राशिफल..  ( दिनांक- 6 से 12 अक्टूबर 2024 तक)

साप्ताहिक ग्रहस्थितिः-
इस सप्ताह सूर्य कन्या राशि में, मंगल मिथुन राशि में, बुध कन्या राशि में ता. 10 को 10/53 दिन से तुला राशि में, गुरू वृषभ राशि में ता. 9 को 8/50 रात्रि से वक्री, शुक्र तुला राशि में, वक्री शनि कुम्भ राशि में, राहु मीन राशि में, केतु कन्या राशि में और चन्द्रमा तुला वृश्चिक धनु और मकर राशि में संचरण करेगा.

ग्रहयोगों का प्रभावः-
इस सप्ताह शुक्र के साथ बुध एक राशि संबंध बनाता है इस पर गुरू की दृष्टि है अतः रूई, चांदी में घटा बढी होकर तेजी होगी, अनाज घी तिल तेल तेज होगें, व्यापारिक वस्तुओं में तेजी मंदी के अस्थायी रियेक्शन आयेगें, इसके बाद तेजी से लाभ होगा. ता. 10 को सूर्य चित्रा नक्षत्र में एवं बुध तुला राशि में आता है, सूर्य पर मंगल की विशेष दृष्टि है, सूर्य एवं राहु का समसप्तम योग भी चल रहा है, वक्री गुरू की इन पर दृष्टि भी है, फलस्वरूप् इन दिनों में रूई सूत सोना चांदी मोती आदि रत्न गुड, खांड शक्कर तिल नारियल अरहर सन केसर कपूर लाल चीजें तेज होगी. अलसी सरसों ऐरेण्डा मूंगफली बिनौला एवं घी के बाजार में तेजी होगी. ता. 9, 10, 12 को उत्तर भारत के कुछ प्रांतों में वायु वेग के साथ खण्ड वृष्टि होगी.

पर्व/व्रत/त्यौहार:-
रविवार 06 अक्टूबर को- विनायकी गणेश चतुर्थी व्रत
सोमवार 07 अक्टूबर को- उपांग ललिता व्रत
बुधवार 09 अक्टूबर को- श्री सरस्वती आव्हान पुस्तक पर स्थापित
गुरूवार 10 अक्टूबर को- महानिशा पूजन (निशीथ व्यापिनी)
शुक्रवार 11 अक्टूबर को- श्री दुर्गाष्टमी, महाष्टमी, श्री दुर्गा नवमी व्रत, जवारे विसर्जन, साईबाबा पु.ति., नीलकंठ दर्शन
शनिवार 12 अक्टूबर को- विजया दशमी, देवी विसर्जन, दशहरा

मेष- इस सप्ताह महत्वाकांक्षा बढे़गी, घरेलू मामलों में विपरीत स्थिति का सामना करना पडे़गा, किसी पूज्य व्यक्ति की सलाह उपयोगी रहेगी, सप्ताह के प्रारंभ में महत्व के कार्य करने की बजाय रोजमर्रा की दिनचर्या ही निभाने का प्रयास करें, व्यवसाय में आप किसी अपरिचित पर अत्याधिक विश्वास न करें, स्वास्थ्य नरम गरम रहेगा, बच्चों के लिये कुछ हद तक परेशान रह सकते हैं.

वृषभ- इस सप्ताह कार्यस्थल पर आपकी योग्यता और कार्य को उचित मान प्रतिष्ठा सम्मान मिलेगा, अपनी बात मनवाने के लिये संघर्ष करना पडे़गा, यह सप्ताह कैरियर की दृष्टि से मनोवांछित साबित होगा, आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी, दाम्पत्य जीवन सुख समृद्धि का भाव कायम रहेगा, कारोबार में ईमानदारी से ध्यान दें, भौतिक सुख साधनों में रूचि बढे़गी, विरोधियों से सतर्क रहें.

मिथुन– इससप्ताह व्यापारिक और कैरियर की दृष्टि से महत्वपूर्ण रहेगा, विद्यार्थी अपनी पढ़ाई के साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में व्यस्त रहेंगे, बच्चों की भावनाओं का ध्यान रखें, सप्ताह के मध्य महत्वपूर्ण निर्णय लेना पडे़गा, व्यवसाय के क्षेत्र में विरोधियों से सतर्क रहें, किसी करीबी मित्र के साथ दूर दमकर की यात्रा पर जा सकते हैं, यात्रा के दौरान अनावश्यक खर्च से बचें, पुराना पैसा मलने का योग है.

कर्क– इस सप्ताह प्रगति की दिशा में आगे बढ़ेगे,अपनी योग्यता और सामथ्र्य का उपयोग सफलता पाने के लिये करेंगे, आपके व्यवहार और सोच में व्यापक बदलाव आ सकता है, जवृश्चिक जायजाद की खरीदी बिक्री और ऋण के लेनदेन से लाभ होगा, मकरनेता अपने हित की रक्षा के लिये प्रयास करेंगे, जीवनसाथी का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, गुमी वस्तु मिलने का योग है.

सिंह– कार्यक्षेत्र में कैरियर में बड़ी सफलता मिलेगी, व्यवसायिक साझेदारों में सावधानी रखें, महत्पूर्ण निर्णय होंगे, जीवनसाथी का सहयोग कार्यक्षेत्र में नईसंभावनायें देता है, नई सोच व कार्यशैली लाभकारी सिद्ध होगी, मांगलिक कार्यो पर विचार होगा, कामकाजी महिलाओं को परेशानी हो सकती है. आपसी मामले सावधानी से हल करें.

कन्या– इस सप्ताह अच्छी तरह सोच विचार कर ही अपनी प्राथमिकतायें तय करेंगे, परस्पर विचारों का आदान प्रदान करने से अच्छी बात बन सकती है, अतिरिक्त जिम्मेदारियों का बोझ उठाना पडे़गा, विशिष्टजनों से आपकी प्रशंसा होगी, भूमि भवन घर खरीदी बिक्री फायदेमंद रहेंगे, सामाजिक सक्रियता बढे़गी, व्यापार एवं मकरकीय कारणों से की गई यात्रा मे बेहतर परिणाम होंगे.

तुला– साझेदारों के साथ व्यक्तिगत संबंध भी मजबूत होंगे, काननी मामले में एवं प्रापर्टी संबंधी विवाद आसानी से सुलझ सकते हैं, जान पहचान का दायरा बढे़गा, नौकरी पेशा व्यक्तियों की पदोन्नति संभव है, कार्यक्षेत्र में आप संतुष्ट रहेंगे, घर में मांगलिक कार्य की योजना बनेगी, बुजुर्गो के स्वास्थ्य पर ध्यान दें.

वृश्चिक– इस सप्ताह सोच समझकर ही आप आगे बढ़ना चाहेंगे, आप पूरे होश एवं जोश के साथ कार्य में जुट जायेंगे, भविष्य में लाभ की योजनाओं की शुरूआत हो सकती है, अनुसंधान एवं कला के क्षेत्र में सफलता मिलेगी, उच्च पदस्थ लोगों के साथ सामूहिक कार्य में भाग लेंगे, जीवनसाथी और बच्चों को आपसे अपेक्षाएं बढ़ सकती हैं, सौहार्द्रपूर्ण माहौल रहेगा, नये संबंध बनेंगे.

धनु– अपने मन में चल रहे अन्र्तद्वंद को दूर कर कार्य में जुट जाने का समय है, वरिष्ठों का सहयोग बना रहेगा, अपने स्वास्थ्य और सामाजिक स्थिति पर अत्याधिक खर्च करेंगे, व्यवसाय में किसी करीबी मित्र को साझेदार बना सकते हैं, सप्ताहान्त में स्वास्थ्य में गिरावट की संभावना है, श्रम उतना ही करें, जितना शरीर साथ दे.

मकर– इस सप्ताह व्यापार यात्राऔर धार्मिक कार्यो में आपकी रूचि बढ़ेगी, सपफलता की ओर कदम बढ़ेंगे, कार्य पूर्ण करने में सहयोगी का रवैया आपके प्रति सहयोगात्मक रहेगा, जानपहचान का दायरा बढे़गा, आप किसी बडी योजना में शामिल हो सकते हैं, परन्तु यह आपकी कार्यक्षमता केअनुकूल नहीं होगा, आपको कड़ी मेहनत और योजनाबद्ध तरीके से सफलता मिलेगी.

कुम्भ– सप्ताह आपका काफी उतार चढ़ाव वाला रहेगा, कार्य की व्यस्तता रहेगी,अधिकारियों से तालमेल बनाकर आगे बढ़े, सामाजिक क्षेत्रमें सक्रियता बढे़गी, व्यापार में कुछ नये साझेदारों को शामिल करने की कोशिश होगी, किसी करीबी मित्र अथवा रिश्तेदार का सहयोग मिलेगा, सप्ताह के अन्त में अति विश्वास आपको संकट में डाल सकता है.

मीन– इस सप्ताह सामाजिक कार्यो में बढ़चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिस कार्यमें आप हाथ डालेंगे,सफलता मिलेगी,वित्तीय स्थिति पहले से बेहतर होगी, परन्तु आप अवसरों को गंवा सकते हैं, कैरियर और सामाजिक स्थिति में सुधार होगा, नये वाहन की योजना बन सकती है, सप्ताहान्त में सोच समझकर और कार्यक्षमता के अनुरूप कार्य होगा, घरेलू वातावरण खुशनुमा रहेगा, मनोरंजक यात्रा होगी.

Suraj Makkad

Editor in Chief

Suraj Makkad

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button