Breaking Newsदेश

Rules Change from 1 January 2024: आज से साल ही नहीं ये 8 नियम भी बदल गए,आपकी जेब पर ऐसे बढ़ेगा बोझ

आज से नए साल का आगाज हो गया है. देश में हर महीने की पहली तारीख को कई बड़े बदलाव होते हैं. जिनका सीधा असर आम आदमी की जेब पर होता है. नए साल के पहले ही दिन सरकार ने आम जनता को खुशखबरी दी है. नए साल के पहले दिन कमर्शियल गैस के दाम कम हुए हैं. इसके अलावा आज से कौन से नियम बदलने वाले हैं, इनकी जानकारी होना जरूरी है. आइए आपको बताते हैं आज से होने वाले बदलावों के बारे में…

आज से बदल गए ये नियम

नए सिम कार्ड नियम

1 जनवरी 2024 से सिम कार्ड खरीदने और रखने के नियम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. अब सिम कार्ड खरीदने पर सिर्फ डिजिटल KYC ही होगी. इससे पहले डॉक्यूमेंट्स का फिजिकल वेरिफिकेशन किया जाता था.

UPI ID हो गई डीएक्टिवेट

नए साल से नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई (NPCI) नई पॉलिसी लागू कर रहा है. इसके तहत एक या उससे ज्यादा साल से इनएक्टिविट यूपीआई आईडी को ब्लॉक कर दिया जाएगा.

1 जनवरी को एलपीजी के रेट

आईओसीएल ने देश के लोगों को नए साल का तोहफा दिया है. 19 किलोग्राम के गैस सिलेंडर की कीमत में एक महीने में दूसरी बार गिरावट देखने को मिली है. वैसे दाम में मामूली गिरावट है. अगर इसे पूरे महीने के हिसाब से कैलकुलेट करें तो कीमत में 39 रुपए से लेकर 44 रुपए तक की गिरावट आई है.

म्युचुअल फंड और डीमैट अकाउंट वालों को बड़ी राहत

मार्केट रेगुलेटर सेबी ने म्युचुअल फंड और डीमैट खाता में नॉमिनेशन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. पहले नॉमिनी बताने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर थी. अब 6 महीने का समय और दे दिया गया है. अब नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 30 जून, 2024 कर दी गई है.

बंद हो सकता है जीमेल अकाउंट

अगर आपने अपने जीमेल अकाउंट को 1-2 साल से इस्तेमाल नहीं किया है तो आपका गूगल का जीमेल अकाउंट बंद हो सकता है. गूगल का ये नियम सिर्फ पर्सनल अकाउंट पर होगा. ये नियम बिजनेस अकाउंट पर लागू नहीं होगा.

इनकम टैक्स डेडलाइन

असेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए आईटीआर फाइल करने की आखिरी डेट 31 दिसंबर को खत्म हो गई है. इसके बाद आपको इस साल के लिए आईटीआर दाखिल करने का मौका नहीं मिलेगा.

बैंक लॉकर एग्रीमेंट

गाड़ियां होंगी महंगी
आज यानी 1 जनवरी से मारुति सुजुकी, महिंद्रा और ऑडी जैसी कई कंपनियों की कारें महंगी हो रही हैं. गाड़ियों की कीमतों में 2-3 फीसदी की बढ़ोतरी हो रही है.

 

Shreyansh baid

Editor in Chief

Shreyansh baid

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button