Breaking News
छत्तीसगढ़ के JEE टॉपर रिदम केडिया की कहानी: रोजाना 10 घंटे पढ़ाई, पहले अटेम्प्ट में 4th रैंक; बेटे के लिए मां ने छोड़ा था घर
रायपुर/ JEE एडवांस्ड 2024 के रिजल्ट जारी हो गए हैं। रायपुर टांटीबंध के रहने वाले रिदम केडिया ने देश में 4th रैंक हासिल की है। रिदम ने अपनी सफलता का श्रेय पेरेंट्स को दिया है। रिदम IIT बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस से पढ़ाई कर करियर बनाना चाहते हैं। रिदम ने अपना अनुभव शेयर करते हुए बताया कि पढ़ाई के दौरान खुद को रिफ्रेश करने के लिए तारक मेहता का शो देखते थे और दोस्त के साथ बैडमिंटन खेलते थे।
रिदम के सक्सेस के पीछे उनकी मां का बहुत बड़ा सपोर्ट रहा है। बेटा अच्छे से पढ़ाई कर पाए और उसे कोई परेशानी ना हो इसलिए रिदम की मम्मी गरिमा केडिया को घर छोड़ना पड़ा और वे बेटे को एग्जाम की तैयारी कराने के लिए कोटा में ही रहीं। उनके पिता संजय केडिया का रायपुर में बारकोडिंग सॉल्यूशन का बिजनेस है।