देश

हरियाणा में परिवार के 7 लोगों ने सुसाइड किया

पंचकूला में धीरेंद्र शास्त्री की कथा में आए थे, गाड़ी में जहर खाया; कर्ज से परेशान थे

हरियाणा के पंचकूला में सोमवार देर रात कर्ज से परेशान परिवार के 7 लोगों ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया। सभी लोग घर के बाहर खड़ी गाड़ी में थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वहां एक व्यक्ति जिंदा मिला। उसे अस्पताल ले जाया गया, डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।

परिवार पंचकूला के मनसा देवी कॉम्प्लेक्स में किराए के मकान में रहता है। मरने वालों का नाम प्रवीण मित्तल, पत्नी रीना, मां विमला, पिता देशराज, जुड़वां बेटी हिमशिखा, दलिशा (11) और बेटा हार्दिक (14) है। प्रवीण मित्तल ने देहरादून में टूर एंड ट्रैवल्स का कारोबार शुरू किया था। वहां उसे घाटा हो गया।

सभी सोमवार को बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री की कथा में गए थे। वहां से लौटते हुए इन्होंने ये कदम उठाया। गाड़ी से एक सुसाइड नोट भी मिला। जिसमें लिखा है, “मैं बैंक से करप्ट हो चुका हूं।” सुसाइड नोट में जिन लोगों का जिक्र है, पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है

प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस को दी जानकारी

  • घर के बाहर खड़ी थी गाड़ी: सेक्टर 27 में मकान नंबर 1204 में रहने वाले हर्ष ने बताया कि सोमवार रात करीब साढ़े 10 बजे हमारे मकान मालिक घर के बाहर घूम रहे थे। उन्होंने देखा कि बाहर हुंडई की ऑरा गाड़ी खड़ी है। पास जाकर देखा तो उसमें कई लोग थे। उन्होंने हमें बुलाया।
  • एक व्यक्ति जिंदा था: हर्ष ने बताया कि कार में एक व्यक्ति जिंदा था, बाकी सभी बेसुध थे। व्यक्ति ने खुद का नाम प्रवीण मित्तल बताया। उसने कहा, ‘वह सेक्टर 5 में धीरेंद्र शास्त्री की कथा में आए थे। उन्हें होटल नहीं मिला इसलिए गाड़ी में सो गए।’ हमें शक हुआ तो गाड़ी चेक की।
  • गाड़ी में उल्टियां की हुई थी: अंदर सभी ने उल्टी की हुई थी। उन्होंने प्रवीण मित्तल को बाहर निकाल लिया। वो कांप रहा था। उसने भी जहर खाया हुआ था। हमने उसे पानी पिलाने की कोशिश की।उन्होंने बताया, साथ वाली सीट पर उसकी बुजुर्ग मां थी। प्रवीण का बेटा, प्रवीण की पत्नी, पिता और 2 बेटियां थीं। प्रवीण ने बताया कि हमारे सिर पर कर्जा है। हमने सुसाइड कर लिया है।
  • कार में 2 पेज का सुसाइड नोट मिला पुलिस ने जांच की तो कार में 2 पेज का सुसाइड नोट मिला। उसमें लिखा हुआ था, “मैं बैंक करप्ट हो चुका हूं। मेरी वजह से ही ये सब कुछ हुआ है। मेरे ससुर को कुछ मत कहना। अंतिम संस्कार समेत जितने भी रस्में होंगी वो मामा का लड़का निभाएगा।” पूरा सुसाइड नोट पुलिस के अधिकारियों के पास है।
Shreyansh baid

Editor in Chief

Shreyansh baid

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button