धर्म

सोमवार 13 जनवरी 2025: जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन

RASHI

मेष- प्रियजनों का सानिध्य प्राप्त होगा, नई सफलता के आसार बनेंगे, प्रतियोगिता में परिणाम आपके अनुकूल रहेंगे, जिससे आपको हर्ष होगा.

वृषभ- धार्मिक व पारंपरिक कार्यो की ओर मन केन्द्रित होगा, रोजगार में क्षमता का लाभ होगा, रोगी की चिन्ता दूर होगी, अचानक लाभ होगा.

मिथुन- किसी नये संबंध के प्रति मन में झुकाव होगा, संयम रखकर निर्णय लें, जीवनसाथी काभावनात्मक सहयोग लाभकारी रहेगा. राजकीय कार्योमें यश, मान सम्मान मिलेगा.

कर्क- सामाजिक क्षेत्र में व्यस्ततायें बढ़ेगी, अभिभावकों से मतभेद संभाव्य है, खरीदी पर खर्च होगा. मित्र वर्ग मदद करेंगे, किया गया प्रयास सफल होगा.

सिंह- व्यवसायिक जगत के अनुकूल चलने की चेष्टा करें, अतः व्यवहारिक बनें, मनोंवांछित सफलता मिलेगी. परिचय क्षेत्र का विस्तार होगा.

कन्या- कार्यो में अवरोध से मन अवसादग्रस्त होगा, मधुर वाणी से लाभ होगा, मित्रता उपयोगी रहेगी, आशा से अधिक श्रम करना होगा.

तुला- भूमि भवन के कार्यो में व्यय अधिक होगा, सफलता मिलेगी, दिनचर्या व्यवस्थित रहेगी, लाभ अच्छा होगा.

वृश्चिक- निकट संबंधों की अनदेखी न करें, स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें, मन में प्रसन्नता रहेगी, मांगलिक कार्य पर विचार होगा, आर्थिक प्रवास होगा.

धनु- किसी नई कार्ययोजना की ओर केन्द्रित होंगे, नौकरी में वातावरण सुखद रहेगा, मान सम्मान एवं प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. सामाजिक कार्यो में यश मिलेगा.

मकर- बुजुर्ग व्यक्ति की चिन्ता रहेगी, सुख सुविधाओं में वृद्धि, मनोरंजक स्थल की सैर होगी, सुखमय समाचार मिलेगा, अनावश्यक विवादों को टालें.

कुम्भ- लेखन, सृजन तथा रचनात्मक कार्यो में गति आयेगी, साहसिक पराक्रम बढे़ेगा, विकास के कार्यो में सफलता, लाभ रहेगा.
मीन- निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें, निराशावादी विचारों का त्याग करें, मित्र बंधुओं के सहयोग से पेंडिंग कार्य बनेंगे, व्यर्थ के विवादों से बचें.

आज जिनका जन्म दिन है, उनका आगामी वर्ष:-

वर्ष के प्रारम्भ में स्वजनों से एवं मित्रों से मतभेद रहेगा. शारीरिक एवं मानसिक चिन्ता रहेगी. अति व्यस्तता एवं परेशानियों के कारण कार्य में मन नहीं लगेगा. वर्ष के मध्य में मित्रों के सहयोग से पूर्व निर्धारित कार्यों में सफलता मिलेगी. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. वर्ष के अन्त में वरिष्ठ अधिकारी का सहयोग एवं सामाजिक लाभ होगा. धार्मिक कार्यो में प्रसन्नता रहेगी. मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को शारीरिक कष्ट और मानसिक चिनता रहेगी. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को पूर्व निर्धारित कार्यों में सफलता मिलेगी. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को स्वजनों से मतभेद हो सकता है. कर्क राशि के व्यक्तियों को धार्मिक कार्यों में सफलता मिलेगी. सिंह राशि के व्यक्तियों को यथेष्ठ लाभ प्राप्त होने का योग है. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को व्यस्तता रहेगी. मकर और कुम्भ राशि के व्यक्तियों को आशातीत सफलता के योग प्रबल हैं.

आज जन्म लिये बालक का फल:-
आज जन्म लिया बालक बुद्धिमान चतुर और भाग्यवान होगा, दृढ निश्चयी निडर होता है, शिक्षा में अग्रणी होगा, गुरूजनों, माता पिता के प्रति श्रद्धा रखेगा.

व्यापार भविष्य:-
पौष शुक्ल पूर्णिमा को आद्र्रा नक्षत्र के प्रभाव से चांदी और पीले रंग की वस्तुओं में तेजी होगी, हल्दी, गुड, खांड, सोना, चांदी, तेल में, तेजी होकर मंदी के झटके लगेंगे. वायदा विचार आज 2 बजकर 9 मिनिट से 15 मिनिट के अंदर रूख पर व्यापार लाभप्रद रहेगा. भाग्यांक 2595 है.

पंचांग:-
रा.मि. 23 संवत् 2081 पौष शुक्ल पूर्णिमा चन्द्रवासरे रातअंत 3/41, आद्र्रा नक्षत्रे दिन 10/35, ऐन्द्र योगे प्रातः 7/1 तदुपरि वैधृति योगे रातअंत 5/8, विष्टि करणे सू.उ. 6/43 सू.अ. 5/17, चन्द्रचार मिथुन रात 4/30 से कर्क, पर्व- स्नानदान व्रतादौ पूर्णिमा, शु.रा. 3,5,6,9,10,1 अ.रा. 4,7,8,11,12,2 शुभांक- 5,7,1.

व्रत-त्यौहार एवं जयंती दिवस:-
सोम ता. 13 भद्रा 4 बजकर 9 मिनिट दिन तक, स्नानदान व्रत पूर्णिमा, प्रयाग कुम्भ मेला प्रारम्भ, शाकम्भरी यात्रा पूर्ण, रोकडिया हनुमान मेला बुरहानपुर,

Suraj Makkad

Editor in Chief

Suraj Makkad

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button