छत्तीसगढ़
भिलाई MLA देवेंद्र को जवाब देने का आखिरी मौका: बार-बार समय देने के बावजूद नहीं दिया जवाब
बिलासपुर/ बलौदाबाजार हिंसा केस में जेल में बंद भिलाई के कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने चुनावी याचिका पर अब तक जवाब नहीं दिया है। बार-बार समय देने के बाद भी जवाब नहीं देने पर हाईकोर्ट ने कड़ी नाराजगी जताई है। उन्हें जवाब देने के लिए आखिरी मौका दिया है। दरअसल, हाईकोर्ट में भाजपा नेता और पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय की चुनाव याचिका पर सुनवाई चल रही है। भाजपा के सीनियर लीडर और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने भिलाई विधानसभा चुनाव के निर्वाचन को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में चुनाव याचिका दायर की है। याचिका में आरोप लगाया है कि कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने चुनाव के दौरान आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन किया है। इस आधार पर उन्होंने हाईकोर्ट से विधायक यादव का निर्वाचन रद्द करने की मांग की है।