साय फिर BJP में, कहा-आदिवासी CM हमारी वजह से:भाजपा में रहते तो क्या मुख्यमंत्री नहीं होते, सवाल पर बोले- परिस्थितियां अलग थीं
रायपुर/ छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ आदिवासी नेता नंदकुमार साय की फिर से बीजेपी में वापसी हो गई है। इस दौरान न कोई बड़ा आयोजन किया गया न बड़े नेताओं की मौजूदगी रही। उन्होंने सदस्यता अभियान के तहत जारी किए गए नंबर पर मिस्ड कॉल के जरिए सदस्यता ग्रहण की है।
दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान साय ने लोकतंत्र में विपक्ष का ताकतवर होना जरूरी बताया। भाजपा छोड़ने से लेकर वापसी करने के सवालों का भी नंदकुमार साय ने खुलकर जवाब दिया। पढ़िए क्या कहा साय ने:-
सवाल – बीजेपी में वापसी पर पहली प्रतिक्रिया ?
जवाब – आज भी बहुत सारे लोग सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं, तो मैंने भी बीजेपी की सदस्यता ली। हमने लंबे समय से इस दल को सींचा है। मैं अविभाजित मध्यप्रदेश के समय अध्यक्ष था। जब कल्याण सिंह यूपी के अध्यक्ष हुआ हुआ करते थे, तब हमारे प्रभारी नरेंद्र मोदी थे और अनेक पदों पर अनेक जगह पर रहकर हमने इस पार्टी को बढ़ाया है।