विंटर सीजन में ट्रेनों में कन्फर्म बर्थ के लिए मारामारीवेटिंग लिस्ट 250-300 के पार, कोच्चुवेली एक्सप्रेस में एक एक्स्ट्रा जनरल कोच की सुविधा
बिलासपुर/ विंटर सीजन में ट्रेनों में कन्फर्म बर्थ के लिए मारामारी चल रही है। ऐसे में ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान मे रखते हुए कोरबा से चलने वाली कोच्चुवेली एक्सप्रेस में एक जनरल कोच की सुविधा मुहैया कराने का फैसला किया है।
दरअसल, शीतकालीन अवकाश के दौरान ज्यादातर ट्रेनों में जगह नहीं मिल रही है। ऐसे में टूर पर जाने वाले यात्रियों को कन्फर्म बर्थ नहीं मिल रहा है। स्थिति यह है कि ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 250 से 300 के पार चल रहा है। ऐसे में जनरल कोच में भी यात्रियों को जगह नहीं मिल रही है। यही वजह है कि ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाने की डिमांड बढ़ गई है।
कोच्चुवेली एक्सप्रेस में एक जनरल कोच की सुविधा
रेलवे प्रशासन की ओर से यात्री सुविधाओं में निरंतर वृद्धि करने का दावा किया जा रहा है। इसी क्रम में रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 22648/22647 कोच्चुवेली-कोरबा-कोच्चुवेली एक्सप्रेस में एक जनरल कोच की सुविधा स्थाई रूप से उपलब्ध कराई जा रही है।
यह सुविधा गाड़ी संख्या 22648 कोच्चुवेली-कोरबा में 19 दिसंबर से और गाड़ी संख्या 22647 कोरबा-कोच्चुवेली एक्सप्रेस में 21 दिसंबर से उपलब्ध रहेगी। इस अतिरिक्त जनरल कोच के जुडने से इस गाड़ी में 4 जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।
इससे ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को जनरल कोच में यात्रा करने की सुविधा मिलेगी। साथ ही सामान्य कोच में यात्रियों की भीड़ का दबाव कम होगा और यात्रीगण सुगम एवं आरामदायक यात्रा कर कर सकेंगे।
24 दिसंबर को बिलासपुर-टाटा रद्द
दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के चक्रधरपुर-लोटापहाड़ रेलवे स्टेशनों के बीच एफओबी गर्डर लांचिंग के लिए मेगा ब्लॉक लिया जाएगा, जिसके फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबन्धित निम्न गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
इस काम के चलते रेलवे ने 24 दिसंबर को बिलासपुर और टाटा से चलने वाली गाड़ी संख्या 18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
देरी से चलने वाली गाड़ियां
- 23 दिसंबर को पुणे से चलने वाली 20821 पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी।
- 24 दिसंबर को को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12262 हावड़ा-सीएसएमटी दुरन्तो एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 6 घंटे देरी से रवाना होगी।
- 23 दिसंबर को हजूर साहिब नान्देड से चलने वाली 12767 हजूर साहिब नान्देड- सांतरागाछी एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी।