Breaking News
गांजा तस्करी करते पकड़ाए GRP के चार आरक्षक: जिन्हें ट्रेनों में तस्करों को पकड़ने दी जिम्मेदारी वो ही करने लगे अवैध कारोबार, पुलिस रिमांड पर दो सिपाही
बिलासपुर/ ट्रेनों में गांजा सहित नशे समेत प्रतिबंधित सामानों की तस्करी रोकने के लिए शासकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने एंटी क्राइम टीम बनाई। गांजा के अवैध कारोबार में बेतहाशा कमाई देखकर टीम के ही सदस्य गांजा तस्करों से मिल गए। जिसके बाद वो गांजा तस्करों के न सिर्फ संरक्षक बन गए। बल्कि, जब्त किए गए गांजा का अवैध कारोबार शुरू कर दिया। रेंज साइबर और रायपुर की ATS ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर अवैध कारोबार में शामिल GRP के चार आरक्षकों को गिरफ्तार किया है। इनमें गांजा तस्कर और GRP के दो आरक्षकों को पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं, दो आरक्षकों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
दरअसल, बिलासपुर रेंज के IG को GRP बिलासपुर के आरक्षकों के अवैध गतिविधियों की शिकायत मिली थी। इसमें बताया गया कि GRP की एंटी क्राइम टीम किस तरह गांजा तस्करी के गोरखधंधे में शामिल है। इसमें आरोप लगाया गया कि पुलिस के बड़े अफसरों ने किस तरह से सुनियोजित प्लानिंग कर अवैध वसूली के लिए इन आरक्षकों की टीम बनाई है।