छत्तीसगढ़

सरगुजा के दरिमा एयरपोर्ट का PM मोदी आज करेंगे शुभारंभ: 80 करोड़ की लागत से बना; पहली फ्लाइट से राज्यपाल, CM, मंत्री भरेंगे उड़ान

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के दरिमा एयरपोर्ट का PM नरेंद्र मोदी दोपहर 3 बजे वाराणसी से वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। दरिमा से 19 सीटर और 72 सीटर हवाई सेवाएं प्रस्तावित हैं। पहली फ्लाइट में राज्यपाल रामेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित अन्य मंत्री  रायपुर आएंगे। हालांकि नियमित उड़ान सेवा के लिए अभी तिथि तय नहीं हुई है।

सरगुजा संभाग मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर स्थित मां महामाया एयरपोर्ट को 80 करोड़ की लागत से बनाया गया है। हवाई सेवा से जुड़ने से सरगुजा संभाग के समस्त जिलों सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के लोगों को इसका लाभ मिलेगा।

दरिमा एयरपोर्ट पर हो चुका है ट्रायल रन

दरिमा एयरपोर्ट पर हो चुका है ट्रायल रन

राज्यपाल और सीएम आएंगे अंबिकापुर

दरिमा एयरपोर्ट के शुभारंभ कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका, सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरूण साव सहित अन्य मंत्री अति विशिष्ट अतिथि होंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल रामेन डेका दोपहर 2 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से प्लेन से मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा पहुंचेंगे।

वहां 3.20 बजे एयरपोर्ट के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव 1.30 बजे हेलीकाप्टर से रायपुर से रवाना होकर दरिमा पहुंचकर उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। उड़ान 4.2 के तहत अंबिकापुर-रायपुर रूट फ्लाइंग बिग कंपनी का अवॉर्ड हुआ है।

उड़ान सेवाओं के लिए तैयार है एयरपोर्ट

उड़ान सेवाओं के लिए तैयार है एयरपोर्ट

एयरपोर्ट उद्घाटन का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

  • 3.05 बजे: राज्यपाल रमेन डेका, सीएम विष्णुदेव साय का एयरपोर्ट भ्रमण
  • 3.20 बजे: अतिथियों का मंच पर आगमन व स्वागत
  • 3.35 बजे: अतिथियों का उद्बोधन होगा।
  • 4.00 बजे: वाराणसी से पीएम मोदी लाइव जुड़ेंगे
  • 4.05 बजे: मां महामाया एयरपोर्ट का वर्चुअल शुभारंभ और उद्बोधन
  • 4.20 बजे: अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान करेंगे, कार्यक्रम का समापन
एयरपोर्ट में बोर्डिंग के लिए सुविधाएं तैयार

एयरपोर्ट में बोर्डिंग के लिए सुविधाएं तैयार

दरिमा एयरपोर्ट का इतिहास

दरिमा हवाई पट्टी का निर्माण 1950 में हुआ था। डब्ल्यूबीएम सरफेस रनवे की लंबाई 1200 मीटर थी। इस हवाई पट्टी का कई मशहूर हस्तियां दौरा कर चुकी हैं। 2012-13 में भारत सरकार की उड़ान योजना के तहत अंबिकापुर हवाई पट्टी के उन्नयन को मंजूरी मिली थी।

इसे छोटे विमानों की आवाजाही के लिए बनाया गया था। वर्ष 2021 में सरकार ने 3 सीवीएफआर के मानकों के अनुसार एयरपोर्ट के विकास को मंजूरी दी। रनवे की लंबाई 1500 मीटर से बढ़ाकर 1800 मीटर कर दी गई है। यहां 72 सीटर विमान का संचालन किया जा सकेगा।

19 और 72 सीटर विमान सेवाएं हैं प्रस्तावित

उड़ान योजना के तहत फ्लाइंग बिग ने 19 सीटर विमान सेवा संचालित करने का प्रस्ताव दिया है। इसके अलावा एलायंस एयर ने 72 सीटर विमान उतारकर ट्रायल पूरा कर लिया है। एलायंस एयर ने रायपुर-अंबिकापुर-वाराणसी रूट पर उड़ान संचालन में रुचि दिखाई है। हालांकि अभी तारीख तय नहीं हुई है।

Shreyansh baid

Editor in Chief

Shreyansh baid

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button