Breaking Newsछत्तीसगढ़

होइही सोई जो राम रचि राखा,हनुमान महापाठ बिलासपुर में:- ललित पुजारा

पंडित विजय शंकर मेहता जी के ओजस्वी वाणी से संगीतमय व्याखान होगा ।

हनुमान महापाठ का आयोजन 18 अप्रैल शाम 6 बजे कुंदन पैलेस में ।

बिलासपुर -: प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी हनुमान महापाठ का आयोजन बिलासपुर में होने जा रहा है जिसे अपनी ओजस्वी वाणी से संगीत मय व्याखान श्री पंडित विजय शंकर मेहता जी के द्वारा किया जायेगा ।
हनुमान महापाठ के प्रारंभ में हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ से किया जाएगा उसके पश्चात राम कथा की यह पंक्ति हम सबकी दो तरह से आश्वस्त करती है। पहला- अपने प्रयास करने के बाद भी सफलता न मिले तो उदास नहीं होना चाहिए। दूसरा- प्रयास करने में कभी कोई कमी नहीं रखना चाहिए। क्योंकि ईश्वर ने हमारे लिए जो रचा हुआ है वह होकर रहेगा।

कुछ बातें परमात्मा ने हमारे जीवन में तय कर रखी हैं, उनमें हैं रिश्ते। हमारे पारिवारिक जीवन में कुछ रिश्ते ऐसे हैं बेशक जिसका चयन हम करते हैं लेकिन वह सब कुछ तय है, जैसे- माता-पिता, पति-पत्नी, संतानें। यह सब हमारे जीवन में ईश्वर द्वारा तयशुदा स्थिति के रूप में आते हैं। इन संबंधों को, रिश्तों को निभाते समय यदि कोई दिक्कत आए तो यह पंक्ति बहुत बड़ा सहारा बन जाती है। श्री राम के जीवन में कई लोग आए और गए, परंतु राम हमें सिखा गए अपनों से और परायों से भी कैसे संबंध रखे जाएं। अपने परिवार का प्रबंध कैसा किया जाए। इस वर्ष महापाठ का विषय इसी पर रहेगा। जीवन प्रबंधन गुरु पंडित विजय शंकर मेहता (उज्जैन) रामजी के इस चरित्र को केंद्र में रखकर इस बार का व्याख्यान देंगे।
अंत में हनुमान जी की आरती के साथ समापन होगा ।
हनुमान महापाठ आयोजन समिति के द्वारा यह पाठ का आयोजन किया गया हैं जिसमे अध्यक्ष मनोज भंडारी,कार्यकारी अध्यक्ष सुनील खंडेलवाल ,उपाध्यक्ष ललित पुजारा,संजय रजक,नारायण आवटी,सुभाष अग्रवाल,
:: संरक्षक ::
अशोक अग्रवाल, अनिल खंडेलवाल, रामावतार अग्रवाल (सत्या पॉवर),  रामावतार अग्रवाल (ए.एस. फन), प्रवीण झा,  राहुल बाजपेयी,  सुशील झाझड़िया

आयोजन समिति 

सर्वश्री डॉ. अविजीत रायजादा, सुधीर खंडेलवाल, राजेश सिंह ठाकुर (पार्षद), रामेन्द्र माहेश्वरी, सुरेश माहेश्वरी, आर.के. अग्रवाल (तनिष्क), हरीश शाह, अरुण जैन, दिनेश भूतड़ा, जवाहर सराफ, कमल सोनी, शिव अग्रवाल, जे.पी. अग्रवाल, अवध जाजोदिया, बिनय अग्रवाल, प्रो. सुधीर शर्मा, शेखर मुदलियार, राजेन्द्र खेड़िया, प्रवेश चड्डा, संजय खंडेलवाल, संजय छापरिया, विजय गुप्ता, दिलीप भण्डारी, राजेन्द्र भण्डारी, अशोक भण्डारी, दीपेन्द्र सिंह ठाकुर, दिलीप खंडेलवाल, सुनील मारदा, संतोष गुप्ता, सुशील अग्रवाल, राजेश गोयल, जयेश पटेल, पुरुषोत्तम अग्रवाल, मुरली मंगवानी, श्रीकुमार सिंह, मनिंदर सिंग, स. सतनाम सिंग, राजेन्द्र जायसवाल (चुन्नू भैया), उमेश सुल्तानिया, राजकुमार सुल्तानिया, नरेश सुल्तानिया, रमेश जोबनपुत्रा, राजू जौहरी, दीपराज उपाध्याय, उमाशंकर शर्मा, सीताराम जोशी, आर्कि. अचित भण्डारी, गौरव भण्डारी, डॉ. सौरभ भण्डारी, प्रमोद जैन, नरेन्द्र गुप्ता, जितेन्द्र चौबे (जीतू), विकास अग्रवाल, राजकुमार शुक्ला, धीरज बाजपेयी, गोपाल शर्मा, मदन शर्मा, युगल शर्मा, गुड्डा पांडे, अशोक शर्मा (एनी), रिटू-चिंटू खंडेलवाल, केशव बंसल, रमेश दुआ, अंकित जाजोदिया, दीप्तेश मुदलियार, महेन्द्र गुप्ता, राजा जिंदल, अजय अग्रवाल, भु‌ट्टोराज, सुनील मिश्रा (पंडा), रमाकांत सोनी, आशीष बाजपेयी, अजय दुबे, रमेश शर्मा, गणेश गुप्ता, टिंकू दुबे

Shreyansh baid

Editor in Chief

Shreyansh baid

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button