छत्तीसगढ़
उद्योग संघ की मांग- 100 बिस्तर वाला ईएसआईसी अस्पताल जल्द बनाया जाए
बिलासपुर | ईएसआईसी के 100 बिस्तर के अस्पताल स्वीकृत हो गया है। इसके लिए जमीन की तलाश भी चल रही है, लेकिन काम में देरी की जा रही है। रीजनल बोर्ड सदस्य एवं छत्तीसगढ़ लघु एवं सहायक उद्योग संघ के प्रदेश अध्यक्ष हरीश केडिया उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन की मौजूदगी में हुई बैठक में सवाल किया है कि अस्पताल का काम कब से शुरू होगा? उन्होंने कहा कि बिलासपुर कैशलेस अस्पतालों की संख्या 14 से घटकर केवल दो कर दी गई है। नए अस्पतालों का पंजीयन किया जाना जरूरी है, ताकि श्रमिकों को इलाज मिल सके। बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि श्रमिकों के इलाज में देरी नहीं होना चाहिए। श्रम सचिव अलरमेल मंगई डी, जीके अग्रवाल, एलपी कटकवार सहित अन्य बैठक में मौजूद रहे।