छत्तीसगढ़
एक दिन में 144 मिलीमीटर बारिश…नदी-नाले उफान पर: बिलासपुर-मार्ग में 10KM तक लगा जाम, बाढ़ पार स्कूल पहुंचे बच्चे, आज भी बारिश की
बिलासपुर/ बिलासपुर जिले में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका है। बिलासपुर में दोपहर बाद मौसम बदल सकता है। मानसून ने जाते-जाते बिलासपुर और गौरैला-पेंड्रा-मरवाही क्षेत्र में बुधवार रात से लेकर गुरुवार दोपहर तक मूसलाधार बारिश हुई। बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। अरपा नदी का जल स्तर बढ़ गया। साथ ही आसपास के नाले उफान पर आ गए हैं। रपटा और पुल के ऊपर से पानी बहने लगा, जिसके चलते केंदा के पास 10 किलोमीटर तक सड़क जाम हो गया। यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। एक दिन में में 5.7 इंच यानी 144.8MM वर्षा दर्ज की गई।