छत्तीसगढ़

सक्षम बिलासपुर द्वारा स्वामी आत्मानंद कन्या शाला एवं मिशन उच्चतर माध्यमिक शाला में नेत्र जागरूकता कार्यक्रम

बिलासपुर। नेत्र सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत आज दिनांक 14 सितंबर 2024 सक्षम  बिलासपुर द्वारा सुबह 10:30 से 12:00 तक स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला नूतन चौक में नेत्र जागरूकता के अंतर्गत सक्षम के प्रांत दृष्टि प्रकोष्ठ रेखा गुल्ला द्वारा नेत्रदान एवं सुरक्षा के संबंध में उपस्थित शिक्षकों एवं बच्चों को जागरूक किया। सक्षम के जिला सचिव निर्मल कुमार घोष द्वारा नेत्र दान के उपयोगिता कॉर्निया का क्यों देखभाल करना है एवं रक्तदान के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। सक्षम के जिला महिला प्रमुख शेफाली घोष द्वारा बच्चियों को स्वस्थ रहने के लिए हेल्थ टिप्स दी गई एवं विटामिनों की जानकारी दी गई। जिला उपाध्यक्ष मदन मोहन गुल्ला द्वारा देहदान के बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम में 50 स्टाफ एवं 200 बच्चियां और 6 दिव्यांग बच्चियां उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में प्राचार्य डॉक्टर गायत्री तिवारी,अटल बिहारी वाजपेई यूनिवर्सिटी के समन्वयक डॉक्टर मनोज सिन्हा, सीनियर व्याख्याता राम लक्ष्मी राव, सीमा तृखा,एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर प्रियंवदा पांडे मौजूद थे।
दोपहर 1:00 बजे से 2:30 तक मिशन उच्चतर माध्यमिक शाला बृहस्पति बाजार में सक्षम बिलासपुर द्वारा नेत्र जागरूकता के अंतर्गत रेखा गुल्ला द्वारा नेत्रदान के महत्व के बारे में जानकारी दी गई,। अंजलि चावड़ा द्वारा नेत्र सुरक्षा के बारे में बताया गया। निर्मल कुमार घोष द्वारा कॉर्निया क्या होता है कॉर्निया के महत्व एवं कॉर्निया सुरक्षा तथा रक्तदान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। श्रीमती शेफाली घोष द्वारा स्वस्थ रहने के लिए हेल्थ टिप्स एवं विभिन्न विटामिन्स एवं उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई। मदन मोहन गुल्ला द्वारा देहदान के बारे में एवं उपयोगिता के बारे में जानकारी दिया। इस कार्यक्रम में 150 बच्चे 30 शिक्षक शामिल रहे इसमें मुख्य रूप से मुकुल शर्मा एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर , स्वाति लाजारूस पीओ, अनीता हेनरी, सतीश साहू , पार्वती साहू,आदि उपस्थित रहे

Suraj Makkad

Editor in Chief

Suraj Makkad

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button