छत्तीसगढ़
30 साल बाद ऐसी बाढ़:शिवनाथ का पानी 11 गांवों में, 17 जगह राहत कैंप खोले
राजनांदगांव/ लगातार मूसलाधार बारिश के कारण शिवनाथ नदी उफान पर है। इसका पानी तट पार करते हुए पास में गांवों में प्रवेश कर गया। इस कारण करीब 11 गांवों जलमग्न हो गए। जिला मुख्यालय के कई गांव तो टापू बन गए। राहत और बचाव के लिए जिला प्रशासन ने 17 अस्थायी कैम्प खोले हैं। इन कैंपों में करीब ढाई सौ परिवारों को ठहराया गया है। ग्रामीण के मुताबिक करीब 30 साल बाद इलाके में बाढ़ जैसे हालात देखे हैं। सबसे ज्यादा प्रभावित राजनांदगांव, डोंगरगढ़ और छुरिया विकासखंड है। मोहड़, हल्दी, धमनसरा, सिंगदाई, भवरमरा जैसे गांवों में पानी ही पानी दिख रहा है।